Advertisment

UPPCL: यूपी के बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में बड़ा फेरबदल, 17 डायरेक्टर के होंगे तबादले, प्रबंधन में सुधार की उम्मीद

Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) Director Appointment 2025 Update विभाग के अलग-अलग कंपनियों और निगमों में कुल 17 नए डायरेक्टर (निदेशक) नियुक्त किए गए हैं।

author-image
Bansal news
UPPCL Employee Transfer Update Director123

हाइलाइट्स

  • UPPCL 17 नए डायरेक्टर (निदेशक) नियुक्त करेगा
  • टेक्निकल, बिज़नेस, फाइनेंस और प्रोजेक्ट के लिए नियुक्तियां होंगी
  • UPPCL के संचालन और प्रबंधन में सुधार की उम्मीद जताई
Advertisment

UPPCL Employee Transfer: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली विभाग की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग के अलग-अलग कंपनियों और निगमों में कुल 17 नए डायरेक्टर (निदेशक) नियुक्त किए गए हैं। ये नियुक्तियाँ टेक्निकल, कमर्शियल (बिज़नेस), फाइनेंस और प्रोजेक्ट जैसे ज़रूरी क्षेत्रों में की गई हैं।

इससे बिजली आपूर्ति, वितरण और प्रबंधन की प्रक्रिया को तेज़ और असरदार बनाने में मदद मिलेगी। अब हर निगम में अनुभवी और विशेषज्ञ अधिकारी काम संभालेंगे, जिससे उपभोक्ताओं को भी बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

अलग-अलग कंपनियों में 17 डायरेक्टर

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली विभाग के अलग-अलग कंपनियों में 17 नए निदेशक (डायरेक्टर) नियुक्त किए हैं। ये नियुक्तियां टेक्निकल, बिज़नेस, फाइनेंस और प्रोजेक्ट से जुड़े कामों के लिए की गई हैं। इससे बिजली व्यवस्था को बेहतर तरीके से चलाने में मदद मिलेगी।

Advertisment

नियुक्त किए गए प्रमुख डायरेक्टर और उनके पद

क्रम संख्यानामपदनामविभाग / निगम
1चंद्र लोहनीडायरेक्टर टेक्निकलUPREV
2प्रशांत वर्माडायरेक्टर कमर्शियलUPPCL
3विक्रम सिंहडायरेक्टर कमर्शियलUPREV
4शिशिरडायरेक्टर कमर्शियलपूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
5संजय कुमार दत्ताडायरेक्टर प्रोजेक्ट एंडकमर्शियल
6अमिताभ बरातडायरेक्टर वर्क एंड प्रोजेक्ट कॉमर्सट्रांसमिशन कॉरपोरेशन
7मनोज कुमार श्रीवास्तवडायरेक्टर टेक्निकलदक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
8हरीश बंसलडायरेक्टर टेक्निकलमध्यांचल विद्युत वितरण निगम
9प्रमोद सिंहडायरेक्टर टेक्निकलकेस्को (KESCO)
10ज्ञानेंद्र अग्रवालडायरेक्टर फाइनेंसदक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
11नवीन कुमार गुप्ताडायरेक्टर फाइनेंसकेस्को
12संजय मेहरोत्राडायरेक्टर फाइनेंसUPREV
13पुरुषोत्तम अग्रवालडायरेक्टर फाइनेंसUPPCL
14आशु कालियाडायरेक्टर पर्सनलपश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम
15हरजीत सिंहडायरेक्टर पीएम एंडट्रांसमिशन कॉरपोरेशन
16रजनीश रस्तोगीडायरेक्टर पीएमउत्पादन निगम
17जान मथाईडायरेक्टर पीएम एंडUPPCL

UP Govt Job Bharti: PCS 2024 के तहत 947 पदों की भर्ती की घोषणा, नायब तहसीलदार के सबसे ज्यादा पद, मुख्य परीक्षा जून मे

PCS 2024

UPPSC Naib Tehsildar Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2024 के तहत कुल 947 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इनमें सबसे ज्यादा 258 पद नायब तहसीलदार के लिए हैं। इसके अलावा असिस्टेंट कमिश्नर (वाणिज्य कर) के 196 पद और वाणिज्य कर अधिकारी के 142 पद शामिल हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UPPCL UPREV UPPCL ppcl power sector updates uppcl latest transfer news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें