Advertisment

UPI Payment New Rules: आज से ये यूजर्स नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट, कहीं आपका यूपीआई तो नहीं होगा बंद

Unified Payments Interface (UPI) New Rules 1 April 2025 Details Update; What is the new rule of UPI payment? लेकिन अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI से जुड़े कुछ नए नियम लागू किए हैं, जो आज मंगलवाल 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुके हैं।

author-image
Ashi sharma
UPI New rules

UPI New rules

UPI Payment New Rules: भारत में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसके जरिए हर महीने करोड़ों लेनदेन किए जाते हैं। लेकिन अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI से जुड़े कुछ नए नियम लागू किए हैं, जो आज मंगलवाल 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुके हैं।

इन नियमों के तहत, अगर आपका मोबाइल नंबर 90 दिनों से ज्यादा समय तक इनएक्टिव रहता है, तो आपकी UPI ID ऑटोमैटिक डीएक्टिवेट हो जाएगी और आप UPI के जरिए पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

UPI के नए नियम क्या हैं?

  • अगर आपका बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 90 दिनों से अधिक समय तक इनएक्टिव रहता है, तो आपकी UPI ID ब्लॉक हो जाएगी।
  • इसके बाद आप Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

बैंकों और UPI ऐप्स को हर हफ्ते अपडेट करना होगा डेटा

  • NPCI ने बैंकों और UPI सर्विस प्रदाताओं को यह निर्देश दिया है कि वे हर सप्ताह यूजर्स के मोबाइल नंबर की स्थिति चेक करें और अपडेट करें।
  • इससे फ्रॉड और गलत लेनदेन को रोकने में मदद मिलेगी।

नए यूजर को पुरानी UPI ID नहीं मिलेगी

  • अगर कोई मोबाइल नंबर नए यूजर को दिया जाता है, तो उससे जुड़ी पुरानी UPI ID काम नहीं करेगी।
  • इससे यह सुनिश्चित होगा कि नए यूजर को पुराने यूजर की बैंकिंग जानकारी तक पहुंच न मिले।

यह भी पढ़ें- LPG Gas Cylinder Price Drop: आम आदमी को बड़ी राहत, 41 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

UPI ID के लिए यूजर की अनुमति जरूरी

  • अब बैंकों और UPI ऐप्स को यूजर से अनुमति लेनी होगी कि क्या वे न्यूमेरिक UPI ID (जैसे 1234567890@upi) का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  • यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहेगा, यानी यूजर को इसे मैन्युअली ऑन करना होगा।

यह बदलाव क्यों जरूरी है?

  • UPI फ्रॉड को रोकने के लिए: पिछले कुछ समय में यूजर्स के इनएक्टिव नंबर से फर्जी लेनदेन की शिकायतें बढ़ी हैं। नए नियमों से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
  • यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करना: NPCI का लक्ष्य UPI को अधिक सुरक्षित और सुचारू बनाना है, ताकि यूजर्स को किसी तरह की परेशानी न हो।
  • डिजिटल पेमेंट्स में विश्वास बढ़ाना: 2024 में भारत में 172.2 अरब UPI लेनदेन हुए, जो 2023 के मुकाबले 46% अधिक थे। नए नियमों से इस विश्वसनीयता को और मजबूती मिलेगी।

क्या करें?

  • अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एक्टिव रखें।
  • अगर नंबर बदला है, तो बैंक और UPI ऐप्स में अपडेट करें।
  • न्यूमेरिक UPI ID का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे मैन्युअली ऑन करें।

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई ऑटो सेटेलमेंट एडवांस क्लेम की लिमिट

Advertisment
paytm Google Pay New Rules from 1 April UPI Transactions phonepe Unified Payments Interface NPCI Digital Payments UPI Payments UPI ID UPI Rule Change UPI New rules new UPI rules digital transactions UPI fraud prevention UPI Payment Service Providers New Rules For UPI payments third-party UPI service providers UPI number-based transactions UPI number UPI Payment New Rules 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें