Advertisment

UPI Payment Limit Increased: यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब रोजाना कर सकेंगे 10 लाख रुपये तक का लेनदेन

UPI Payment Limit Increased: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI Payment Limit में बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर्स रोजाना 10 लाख रुपये तक UPI से लेनदेन कर सकेंगे, जबकि पहले यह लिमिट सिर्फ 2 लाख रुपये थी।

author-image
Shaurya Verma
upi-payment-limit-increased-daily-transaction-10-lakh new NPCI rules hindi news zxc (1)

हाइलाइट्स

  • यूपीआई डेली लिमिट बढ़कर अब 10 लाख रुपये हुई

  • ज्वैलरी, ट्रैवल, लोन पेमेंट पर नई लिमिट लागू

  • P2P लिमिट 1 लाख, P2M में बड़ा बदलाव

Advertisment

UPI Payment Limit Increased: सरकार ने UPI Payment Limit को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई नियमों में बदलाव करते हुए अब UPI Daily Limit को 10 लाख रुपये तक कर दिया है। पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये थी। नया नियम 15 सितंबर 2025 से लागू हो गया है।

इस बदलाव का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो ज्वैलरी खरीद, ट्रैवल बुकिंग, लोन रीपेमेंट, कैपिटल मार्केट निवेश, क्रेडिट कार्ड पेमेंट और इंश्योरेंस प्रीमियम जैसी कैटेगरी में लेनदेन करते हैं। हालांकि, Person-to-Person (P2P) Payment Limit पहले की तरह 1 लाख रुपये ही रहेगी।

यूपीआई लिमिट में बदलाव – आम आदमी को फायदा 

publive-image

UPI का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स को अब बड़ी सुविधा मिलेगी। खासतौर पर व्यापारी, ट्रैवलर और निवेशक इस बदलाव से सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगे। सरकार का कहना है कि इस कदम से डिजिटल ट्रांजैक्शन और भी आसान और सुरक्षित होगा।

Advertisment

P2P और P2M में क्या फर्क है?

Person-to-Person (P2P): जब एक इंसान दूसरे इंसान को सीधे पैसे भेजता है। इसकी लिमिट पहले भी 1 लाख रुपये थी और अब भी वही है।

Person-to-Merchant (P2M): जब कोई व्यक्ति किसी व्यापारी को पेमेंट करता है। इसी कैटेगरी में लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है।

नई यूपीआई लिमिट कैटेगरी वाइज (UPI New Rules 2025)

कैटेगरीपहले प्रति ट्रांजैक्शन लिमिटनई लिमिटनई टोटल लिमिट (24 घंटे)
ज्वैलरी खरीद1 लाख2 लाख6 लाख
कैपिटल मार्केट निवेश2 लाख5 लाख10 लाख
इंश्योरेंस2 लाख5 लाख10 लाख
ट्रैवल बुकिंग1 लाख5 लाख10 लाख
क्रेडिट कार्ड पेमेंट2 लाख5 लाख6 लाख
कलेक्शन (लोन रीपेमेंट)2 लाख5 लाख10 लाख
डिजिटल अकाउंट ओपनिंग5 लाख
Advertisment

आम लोगों पर असर

ज्वैलरी शॉपिंग के लिए अब बड़ी रकम आसानी से UPI से पेमेंट हो सकेगी।
ट्रैवल बुकिंग जैसे फ्लाइट, ट्रेन और होटल रिजर्वेशन के लिए अब 10 लाख रुपये तक भुगतान संभव।
लोन और इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान भी अब UPI से हाई अमाउंट में किया जा सकेगा।
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट की लिमिट भी बढ़ गई है, जिससे यूजर्स को आसानी होगी।
डिजिटल अकाउंट ओपनिंग के दौरान अब ज्यादा रकम UPI से डाली जा सकेगी।

यूपीआई लिमिट बढ़ने के फायदे (Advantages of UPI Limit Increase)

बड़ी रकम का लेनदेन आसान – अब ज्वैलरी, ट्रैवल, इंश्योरेंस और लोन जैसी कैटेगरी में 10 लाख रुपये तक का भुगतान सीधे UPI से हो सकेगा।

कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा – लोगों को अब बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए नेटबैंकिंग या RTGS पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Advertisment

व्यापारियों को सुविधा – खासतौर पर ज्वैलरी, ट्रैवल एजेंट और कैपिटल मार्केट से जुड़े व्यापारियों को फायदा होगा।

सिक्योर और फास्ट पेमेंट – UPI तुरंत पैसा ट्रांसफर करता है, जिससे बड़ी रकम का लेनदेन भी सुरक्षित और तेज़ होगा।

डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा – ज्यादा यूजर्स अब UPI के जरिए बड़े-बड़े पेमेंट करेंगे, जिससे कैश की निर्भरता घटेगी।

क्रेडिट कार्ड पेमेंट और इंश्योरेंस में राहत – यूजर्स अब बड़े बिल और प्रीमियम भी आसानी से चुका सकेंगे।

यूपीआई लिमिट बढ़ने के नुकसान (Disadvantages of UPI Limit Increase)

फ्रॉड और स्कैम का खतरा – लिमिट बढ़ने से साइबर क्रिमिनल्स बड़े फ्रॉड ट्रांजैक्शन करने की कोशिश कर सकते हैं।

गलत ट्रांजैक्शन का रिस्क – अगर गलती से किसी गलत अकाउंट में बड़ी रकम भेज दी तो रिकवरी मुश्किल हो सकती है।

डेली यूजर्स पर असर नहीं – आम लोगों के लिए, जो रोज़ छोटे-मोटे पेमेंट करते हैं, इसका सीधा फायदा नहीं होगा।

इंटरनेट पर निर्भरता – बड़ी रकम भेजने के लिए हमेशा इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत रहेगी।

बैंक सर्वर पर लोड – लिमिट बढ़ने से UPI ट्रांजैक्शन का वॉल्यूम और ज्यादा होगा, जिससे टेक्निकल इश्यू आ सकते हैं।

साइबर सिक्योरिटी की चुनौती – बड़े लेनदेन के कारण सरकार और NPCI को सुरक्षा मजबूत करनी होगी।

FAQ's

1: यूपीआई पेमेंट लिमिट कितनी बढ़ाई गई है और यह कब से लागू होगी?

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई पेमेंट लिमिट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रतिदिन कर दिया है। यह नया नियम 15 सितंबर 2025 से लागू हो गया है। हालाँकि, यह बदलाव केवल Person-to-Merchant (P2M) ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। वहीं, Person-to-Person (P2P) ट्रांजैक्शन की लिमिट पहले की तरह 1 लाख रुपये ही रहेगी।

2: किन कैटेगरी में UPI पेमेंट लिमिट बढ़ाई गई है?


नई लिमिट मुख्य रूप से हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन कैटेगरी पर लागू होगी। इसमें शामिल हैं:

ज्वैलरी खरीद – प्रति ट्रांजैक्शन 2 लाख और 24 घंटे में 6 लाख रुपये।

ट्रैवल बुकिंग – प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख और 24 घंटे में 10 लाख रुपये।

लोन रीपेमेंट और कलेक्शन – प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख और 24 घंटे में 10 लाख रुपये।

कैपिटल मार्केट निवेश – प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख और 24 घंटे में 10 लाख रुपये।

क्रेडिट कार्ड पेमेंट – प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख और 24 घंटे में 6 लाख रुपये।

इंश्योरेंस प्रीमियम – प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख और 24 घंटे में 10 लाख रुपये।

डिजिटल अकाउंट ओपनिंग – शुरुआती फंड जमा करने के लिए प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख रुपये।

3: इस बदलाव से आम यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा?

इस नए नियम का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो बड़ी रकम का लेनदेन करते हैं।

अब ज्वैलरी खरीदने के लिए आसानी से 6 लाख रुपये तक UPI से पेमेंट किया जा सकेगा।

फ्लाइट, ट्रेन और होटल बुकिंग जैसे ट्रैवल पेमेंट्स के लिए 10 लाख रुपये तक UPI पेमेंट की सुविधा मिलेगी।

लोन और इंश्योरेंस प्रीमियम की हाई-वैल्यू इंस्टॉलमेंट्स आसानी से भरी जा सकेंगी।

क्रेडिट कार्ड बिल का बड़ा हिस्सा UPI से पे किया जा सकेगा।

डिजिटल अकाउंट ओपनिंग के दौरान शुरुआती बड़ी रकम डालना भी आसान हो जाएगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G: फेस्टिव सीजन पर Samsung के इस फोन पर मिल रही है भारी छूट, जानें ऑफर और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G price drops Amazon offer discount hindi news zxc (1)

फेस्टिव सीजन (Festive Season Sale 2025) से पहले सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6 5G पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन (Amazon Offer on Samsung Galaxy Z Fold 6) पर यह प्रीमियम फोन अब भारी छूट, बैंक कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UPI Payment Limit Increased UPI Payment Limit 2025 UPI Daily Limit Increased UPI New Rules NPCI UPI Person-to-Merchant Limit UPI Transaction Limit for Jewellery UPI Credit Card Payment Limit UPI Travel Booking Limit UPI Insurance Premium Payment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें