UPI Payment In Singapore: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अब सिंगापुर में रहने वाले वासियों को अपने परिवार में पैसे भेजना आसान हो जाएगा। जी हां आने वाले दिन 21 फरवरी 2023 को भारत और सिंगापुर के बीच रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम लिकेंज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
दो देशों के बीच होगा करार
आपको बताते चलें कि, इस नए कलेवर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर ( Singapore) के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ( Lee Hsien Loong ) की मौजूदी में भारत की यूपीआई (UPI) और सिंगापुर के पेनाओ (PayNow) के बीच करार किया जाएगा. दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री वीडियो कॉंफ्रेसिंग के जरिए जुड़ेंगे. 21 फरवरी को दिन में 11 बजे दोनों देशों के बीच क्रॉस-बार्डर पेमेंट कनेक्टिविटी की शुरुआत की जाएगी। बता दें कि, यहां पर इस नई उपलब्धि को सिंगापुर की ओर से मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर ( Monetary Authority Of Singapore) के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि मेनन द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
जानिए क्या मिलेगा फायदा
आपको बताते चले कि, अभी तक एनआरआई यूपीआई के जरिए भुगतान करने में असमर्थ थे. क्योंकि ये केवल भारतीय सिम कार्ड फोन पर ही सुविधा हासिल थी. लेकिन अब एनआरआई या फिर विदेश में रहने वाले भारतीय को अपने एनआरई या एनआरओ अकाउंट को इंटरनेशनल सिम के साथ लिंक करना होगा जिसके बाद वे आसानी से यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। बताते चलें कि, वे तेजी के साथ क्रॉस बार्डर रेमिटेंस ( Remittance) बेहद तेजी और सस्ती दरों पर भेज सकेंगे. सिंगापुर में रहने वाले भारतीयों को सबसे ज्यादा इसका फायदा होगा।