Advertisment

UPI New Rules: अब गलती से भी गलत अकाउंट में नहीं जाएगा पेमेंट, नया फीचर करेगा नाम की कन्फर्म!

UPI New Rules: NPCI का नया UPI नियम अब गलत अकाउंट में पेमेंट से बचाएगा। 30 जून तक सभी UPI ऐप्स पर दिखेगा असली अकाउंट होल्डर का नाम। Safer P2P and P2PM payments with verified name feature coming soon. UPI New Rules 2025: New Name Verification Feature to Prevent Wrong Transfers by NPCI

author-image
Ashi sharma
UPI New Rules

UPI New Rules

UPI New Rules: यूपीआई से पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब अगर गलती से भी किसी को पैसे भेजने वाले हैं, तो आपको पहले ही पता चल जाएगा कि वो ट्रांजैक्शन सही इंसान को जा रहा है या नहीं। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने एक नया फीचर लाने की घोषणा की है जो 30 जून 2025 तक सभी UPI यूजर्स के लिए लागू कर दिया जाएगा।

Advertisment

पेमेंट से पहले दिखेगा अकाउंट होल्डर का असली नाम

अब जब भी आप किसी को UPI से पैसे भेजेंगे, तो ट्रांजैक्शन कन्फर्म करने से पहले स्क्रीन पर सामने वाले का नाम CBS (Core Banking Solution) रिकॉर्ड के अनुसार दिखाई देगा। इससे अगर किसी फ्रॉड या गलत नाम के QR कोड से पैसा भेजने की नौबत आए तो आप पहले ही सतर्क हो जाएंगे।

P2P और P2PM दोनों लेनदेन पर लागू होगा नया नियम

  • P2P (Person to Person): जब आप किसी दोस्त, रिश्तेदार या जान-पहचान वाले को पेमेंट करते हैं।

  • P2PM (Person to Merchant): जब आप किसी दुकान, वेंडर या छोटे व्यापारी को पैसे भेजते हैं।

NPCI का यह नया नियम इन दोनों ही प्रकार के ट्रांजेक्शन पर लागू होगा, जिससे हर ट्रांजेक्शन पहले से ज़्यादा सिक्योर और ट्रैक योग्य हो जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- BSNL में 200 रुपए से कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.5GB डेटा का ऑफर

अभी तक क्या था नियम?

अब तक UPI ऐप्स QR कोड, कॉन्टैक्ट लिस्ट या यूज़र द्वारा मैन्युअली एडिट किए गए नाम दिखाते थे, जो असली अकाउंट होल्डर के नाम से मेल नहीं खाते थे। इससे कई बार धोखाधड़ी के मामले सामने आते थे। अब यह नाम बैंक रिकॉर्ड से मिलान कर दिखाया जाएगा।

क्या बदलेगा इस नए नियम से?

  • पेमेंट का प्रोसेस वही रहेगा

  • फर्क सिर्फ यह होगा कि अब नाम वेरिफाइड बैंकिंग डेटा से मैच किया जाएगा

  • इससे गलती से गलत अकाउंट में पैसे जाने का खतरा कम होगा

  • पेमेंट करते वक्त यूजर को ज्यादा भरोसेमंद अनुभव मिलेगा

Advertisment

यह भी पढ़ें- Jio Helpline Number: जियो यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी, सेव कर लें ये नंबर, कभी भी आ सकते हैं काम

UPI New rules NPCI UPI Update UPI Name Verification गलत पेमेंट से बचाव upi new feature 2025 verified name upi p2p transaction rule upi secure transfer यूपीआई नाम दिखेगा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें