Advertisment

UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर: 1 फरवरी से आप नहीं कर पाएंगे पेमेंट, चेक कर लें एप, कहीं ट्रांजेक्शन में ये बड़ी गलती तो नहीं

UPI New Rule: NPCI ने UPI के कुछ नियम बदल दिए हैं जो 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम कुछ UPI ट्रांजेक्शन अस्वीकार करने का फैसला किया है।

author-image
Rahul Garhwal
upi new rule payment ncpi transaction

UPI New Rule: अगर आप भी UPI के जरिए पैसों का लेन-देन करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। एक बार फिर UPI के नियमों में बदलाव हुआ है। ये बदलाव 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने कुछ UPI ट्रांजेक्शन अस्वीकार करने का फैसला किया है।

Advertisment

ट्रांजेक्शन ID में नहीं होना चाहिए स्पेशल कैरेक्टर

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने नोटिस में कहा है कि 1 फरवरी से ऐसे सभी ट्रांजेक्शन जिनमें स्‍पेशल कैरेक्‍टर होंगे, उन्हें सेंट्रल सिस्टम रिजेक्ट कर देगा। ये नोटिस 9 जनवरी को जारी हुआ था। अगर आपका एप ट्रांजेक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर जैसे @ # $ % & का इस्तेमाल करता है तो आपका पेमेंट रिजेक्ट हो जाएगा।

नए नियम को लेकर NPCI ने क्या कहा ?

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कहा था कि केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्‍टर का उपयोग करके यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी बनाएं। जो एप ऐसा नहीं करेंगे और उनकी ट्रांजेक्शन आईडी में स्पेशल कैरेक्टर होंगे तो उन्हें सेंट्रल सिस्टम की ओर से खारिज कर दिया जाएगा। NPCI ने सभी बैंकों को इस नियम का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।

काम नहीं करेंगे ऐसे एप

upi new rule payment ncpi transaction notice

अगर कोई UPI एप NPCI के नए नियम का पालन नहीं करता है तो उसका UPI ट्रांजेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा और वो फेल हो जाएगा। आपका पेमेंट रद्द हो जाएगा। अच्छी बात ये है कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले UPI एप फोनपे और PAYTM अपनी ट्रांजेक्शन आईडी में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

Advertisment

NPCI ने क्यों बनाया नया नियम

NPCI ने सभी UPI एप्स को निर्देश दिया है कि वे ट्रांजेक्शन आईडी को 35 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक फॉर्मेट में बदलें। इसके साथ ही एप्स को डुप्लीकेट ट्रांजेक्शन आईडी से बचने की भी सलाह दी गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए नियम से सिस्टम में सुधार होगा, जिससे ट्रांजेक्शन को ट्रैक करना आसान होगा और सुरक्षा भी बढ़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें: अटक सकती है पीएम किसान योजना की किस्त, तुरंत इन तीन चीजों को करें चेक

नोटबंदी के बाद से बढ़े UPI पेमेंट

UPI के जरिए भुगतान में पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ोतरी हुई है। 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से इसका इस्तेमाल बढ़ गया है। दिसंबर 2024 में UPI लेनदेन की संख्या 16.73 अरब तक पहुंच गई। ये नवंबर के 15.48 अरब लेनदेन से 8 प्रतिशत ज्यादा है। दिसंबर का आंकड़ा 23.25 लाख करोड़ रुपए रहा, जो नवंबर के 21.55 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Advertisment

EPFO Bharti 2025: ईपीएफओ में है यंग प्रोफेशनल्स की आवश्यकता, जानें सैलरी से लेकर अप्लाई करने का तरीका

EPFO Bharti 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यंग प्रोफेशनल (लॉ) के पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक (LLB) होना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

UPI payment NPCI UPI New Rule UPI Rule Change UPI Transaction New Rule UPI Transaction Rule Change UPI App UPI App Rule Change NPCI New Rule NPCI Rule Change UPI Payment Rule Change UPI Payment New Rule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें