Advertisment

UPI Lite on Paytm: बिना पिन के कर सकते हैं 500 रुपये तक का भुगतान, जानें Paytm पर UPI लाइट एक्टिवेट करने का प्रोसेस

बदलते समय के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI एक अहम पेमेंट सिस्टम बन गया है.  यूजर्स बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं और इसे यूपीआई लाइट नाम दिया गया है.

author-image
Bansal news
UPI Lite on Paytm: बिना पिन के कर सकते हैं 500 रुपये तक का भुगतान, जानें Paytm पर UPI लाइट एक्टिवेट करने का प्रोसेस

UPI Lite on Paytm: बदलते समय के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI एक अहम पेमेंट सिस्टम बन गया है.  यूजर्स बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं और इसे यूपीआई लाइट नाम दिया गया है.

Advertisment

UPI लाइट, UPI भुगतान का एक सरलीकृत संस्करण है जिसे NPCI द्वारा वर्ष 2022 में लॉन्च किया गया था.

हाल ही में, RBI ने UPI की लेनदेन सीमा को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है. इसके बाद, आप इंटरनेट का उपयोग किए बिना 500 रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं.

UPI Lite में जोड़ सकते हैं इतनी रकम 

पिछले महीने हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की थी कि डिजिटल भुगतान को देश के दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाने और भुगतान अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यूपीआई लाइट की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की जा रही है.

Advertisment

ऐसे में अब यूजर्स बिना इंटरनेट के भी बिना किसी परेशानी के एक बार में 500 रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं. वहीं, अगर यूपीआई वॉलेट की बात करें तो इसमें एक दिन में कुल 4000 रुपये जोड़े जा सकते हैं.

यूपीआई लाइट फीचर का इस्तेमाल पे फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे किसी भी ऐप पर किया जा सकता है. अगर आप Paytm पर UPI Lite एक्टिवेट करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

Paytm पर UPI Lite को ऐसे करें एक्टिवेट 

1. इसके लिए सबसे पहले अपना Paytm ऐप खोलें.
2. इसमें होम पेज पर UPI लाइट विकल्प चुनें.
3. इसके बाद UPI लाइट के लिए बैंक अकाउंट चुनें.
4. इसके बाद आप यूपीआई लाइट में जो अमाउंट ऐड करना चाहते हैं उसे यहां डालें.
5. इसके बाद अपना एमपिन डालें.
6. अब आपका UPI Lite तैयार है. आप बिना पिन डाले भी सिर्फ एक टैब में 500 रुपये का पेमेंट कर सकते हैं.

Advertisment

ग्रामीण इलाकों में बढ़ेगा UPI का इस्तेमाल

गौरतलब है कि पिछले महीने आरबीआई और एनपीसीआई ने यूपीआई लाइट की भुगतान सीमा बढ़ाने का फैसला किया है ताकि देश के ग्रामीण इलाकों में भी यूपीआई की पहुंच बढ़ सके. देश के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं अच्छी नहीं हैं.

ऐसे में यूपीआई लाइट फीचर के जरिए लोग बिना इंटरनेट के भी बिना किसी परेशानी के छोटी रकम का डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  

Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी पर आप भी अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, बनी रहेगी श्रीकृष्ण की कृपा

Advertisment

Janmashtami, Baby Name: जन्माष्टमी पर घर पर आने वाला है नन्हा मेहमान, अपने लाड़ले को दें श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

Janmashtami 2023: बेहद खास है इस बार की जन्माष्टमी, द्वापर युग में थी जो तिथि वार, नक्षत्र और योग, वहीं बन रहे इस बार

Krishna Janmashtami 2023: देशभर में आज श्रीकृष्णा जन्माष्टमी की धूम, मथुरा से लेकर गुजरात के मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

Janmashtami Recipe 2023: जन्माष्टमी में कृष्ण को भोग लगाने के लिए बनाएं स्पेशल प्रसाद ”नारियल और तिल की खीर”

business news in hindi paytm business news UPI unified payment interface UPI LITE How to activate Activate UPI Lite in Paytm How to Use UPI Lite on Paytm UPI Lite in Paytm UPI Lite on Paytm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें