Advertisment

UPI Down: यूपीआई सर्विस फिर ठप! हजारों फोनपे और गूगल-पे यूजर्स हो रहे परेशान, 20 दिन में तीसरी बार सिस्टम फेल

UPI Down Update: आज फिर भारत में यूपीआई सर्विस डाउन हो गई, जिससे करोड़ों यूजर्स को Google Pay, PhonePe, Paytm से लेनदेन करने में दिक्कत हुई। जानें क्यों बार-बार फेल हो रहा है UPI सिस्टम और इससे आम लोगों की जिंदगी कैसे हो रही है प्रभावित।

author-image
Shashank Kumar
UPI Down Update

UPI Down Update

UPI Down Update: देश में एक बार फिर सबसे लोकप्रिय डिजिटल भुगतान प्रणाली UPI अचानक ठप हो गई। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक लाखों यूजर्स को Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स से लेन-देन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार दोपहर तक करीब 1168 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 72% यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्कत आई।

Advertisment

20 दिनों में तीसरी बार ठप पड़ी UPI

[caption id="attachment_794487" align="alignnone" width="1086"]UPI Down Update UPI Down Update[/caption]

सबसे चिंता की बात यह है कि बीते 20 दिनों में यह तीसरी बार है जब यूपीआई सेवाएं इस तरह ठप हुई हैं। 26 मार्च और 2 अप्रैल को भी देशभर में डिजिटल लेन-देन पर ब्रेक लग गया था। लगातार आ रही इस तकनीकी समस्या ने आम यूजर से लेकर छोटे व्यापारियों तक को भारी नुकसान में डाल दिया है। रोजाना के छोटे भुगतान, जैसे चाय-नाश्ते से लेकर जरूरी बिल और किराना शॉप तक के पेमेंट लटक गए।

गूगल पे, फोनपे और पेटीएम यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित

डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा शिकायतें Google Pay और PhonePe से जुड़ी सामने आईं। गूगल पे पर 96 और पेटीएम पर 23 यूजर्स ने समस्याएं दर्ज कराईं। यूजर्स का कहना है कि ना तो पेमेंट जा रहा है, ना ही फंड ट्रांसफर हो रहा है। कई लोगों के पैसे अटके हुए हैं और ट्रांजैक्शन पेंडिंग में दिख रहे हैं।

Advertisment

एनपीसीआई की चुप्पी से बढ़ रही चिंता

UPI का संचालन करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अब तक इस ताजा रुकावट पर कोई विस्तृत बयान नहीं जारी किया है। पिछली बार की तरह इसे "आंशिक तकनीकी समस्या" कहकर टालना शायद अब लोगों को संतोषजनक न लगे। आम जनता जानना चाहती है कि बार-बार ऐसी दिक्कतें क्यों हो रही हैं और भविष्य में इससे कैसे निपटा जाएगा।

देश रोजमर्रा के पेमेंट के लिए UPI पर काफी न‍िर्भर

इस रुकावट के बाद यह पता चला क‍ि देश रोजमर्रा के पेमेंट के लिए यूपीआई (UPI) पर काफी न‍िर्भर है। इससे यह साफ होता है क‍ि एक खराबी देश में डिजिटल पेमेंट के कामकाज को कैसे प्रभावित कर सकती है। यूपीआई में आई प्रॉब्‍लम का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

बैंकिंग सिस्टम भी प्रभावित

इस डाउन के असर से सिर्फ UPI ऐप्स ही नहीं, बल्कि देश के बड़े बैंक भी प्रभावित हुए। एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों की नेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं भी ठप हो गईं। यूजर्स लॉगिन नहीं कर पा रहे थे, और जिनका पैसा ट्रांजैक्शन में फंसा था, उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  कम लागत में ज्यादा कमाई कर सकते हैं किसान: इस पेड़ की दुनिया भर में हो रही डिमांड, जानें शानदार Business Idea!

इंटरनेशनल UPI पर भी लगा ब्रेक

हाल ही में एनपीसीआई ने इंटरनेशनल UPI पेमेंट्स में QR कोड के इस्तेमाल को अस्थायी रूप से रोक दिया है। यह निर्णय यूजर्स की पहचान सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। हालांकि, देश के अंदर यूपीआई पेमेंट्स में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन यह दर्शाता है कि NPCI भी आने वाली चुनौतियों के प्रति सजग हो रहा है।

LIC की नई योजना से करें करोड़ों की कमाई, सिर्फ ₹1000 की मासिक बचत से पाएं ₹86 लाख, जानें कैसे?

Advertisment

LIC Mutual Fund Scheme

LIC Mutual Fund Scheme: अगर आप भी भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और एक सुरक्षित तथा मुनाफेदार निवेश विकल्प की तलाश में हैं, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की नई स्कीम आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकती है। LIC ने हाल ही में एक ऐसी Mutual Fund योजना लॉन्च की है, जिसमें निवेशक सिर्फ ₹1000 प्रति माह जमा करके अगले 20 सालों में करीब ₹86 लाख तक प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना उन मध्यमवर्गीय निवेशकों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई है, जो छोटी-छोटी बचतों के जरिए लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर..

UPI Down Today UPI सर्विस ठप Google Pay Payment Issue PhonePe Server Down Paytm Payment Problem NPCI UPI Update April 2025 UPI News Digital Payment Problem India UPI Transaction Failed यूपीआई नहीं चल रहा यूपीआई डाउन क्यों है यूपीआई तकनीकी समस्या
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें