UPI Daily Limit: अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप्स से UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 अगस्त 2025 से आपके अनुभव में बड़ा बदलाव आने वाला है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कुछ ऐसे निर्देश जारी किए हैं, जिनका सीधा असर उन सुविधाओं पर पड़ेगा जिन्हें लोग दिन में कई बार उपयोग करते हैं, जैसे बैलेंस चेक करना, ऑटोपे सेट करना या ट्रांजैक्शन स्टेटस देखना।
क्यों हो रहा है बदलाव?
NPCI का मकसद UPI नेटवर्क पर बढ़ते लोड को कम करना है। लगातार बढ़ते ट्रांजैक्शन और यूजर एक्टिविटी की वजह से कई बार नेटवर्क पर दबाव इतना बढ़ जाता है कि सिस्टम स्लो हो जाता है या अस्थायी रूप से क्रैश कर जाता है। इसे रोकने के लिए ही कुछ सर्विसेज की फ्रीक्वेंसी पर सीमा तय की जा रही है।
NPCI के निर्देश के अनुसार, बैंक और पेमेंट ऐप्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) कॉल की संख्या और स्पीड तय सीमा के भीतर रहे। अगर कोई बैंक या ऐप इसका पालन नहीं करता तो उस पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
क्या-क्या बदलने वाला है?
बैठे-बैठे बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे बार-बार
1 अगस्त से UPI ऐप्स के ज़रिए आप एक दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे।
NPCI के मुताबिक, बार-बार बैलेंस देखने की वजह से नेटवर्क पर जरूरत से ज्यादा लोड पड़ता है। अब बैंक हर लेन-देन के बाद खुद ही बैलेंस की जानकारी दे देंगे, जिससे यूजर को बार-बार चेक करने की जरूरत न पड़े।
पीक आवर्स में लिमिटेड एक्सेस
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक के समय को “पीक टाइम” माना गया है। इन घंटों के दौरान बैलेंस चेक जैसी सर्विस पर लिमिट लगाई जाएगी या पूरी तरह बंद किया जा सकता है।
ऑटोपे सिर्फ नॉन-पीक टाइम में
Netflix सब्सक्रिप्शन, म्युचुअल फंड SIP जैसी ऑटोपे सर्विसेज अब सिर्फ नॉन-पीक टाइम में ही प्रोसेस की जाएंगी। यानी ऊपर बताए गए व्यस्त समय में यह सुविधा काम नहीं करेगी। इससे UPI सिस्टम की प्रोसेसिंग पर कम दबाव पड़ेगा।
इसके पीछे की सोच
Ezeepay के COO मुशर्रफ हुसैन का कहना है कि “यह कदम खासतौर पर व्यापारियों के लिए असुविधाजनक जरूर हो सकता है, लेकिन यह नेटवर्क की स्थिरता और लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी है।”
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Cheapest Recharge Plan: ढूंढ रहे हैं 30 और 84 दिनों का सस्ता रीचार्ज प्लान? खत्म हुआ इंतेजार, यहां देखें पूरी लिस्ट
Cheapest Recharge Plan: अगर आपको 30 या 84 दिन का स्सता रीचार्ज प्लान ढूंढ रहें जिसमें आपको रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे तो ये खबर आपके लिए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..