Advertisment

UPI AutoPay Deactivate: बिना परमिशन कट जातें हैं पैसे, ऐसे बंद करें UPI AutoPay

UPI AutoPay Deactivate: UPI AutoPay सर्विस डिजिटल पेमेंट को आसान तो बनाती है, लेकिन अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो यह परेशानी भी खड़ी कर सकती है। जानिए कैसे बंद करें UPI AutoPay upi-autopay-setting-kaise-band-kare-auto-payment-deactivate-guide-azx

author-image
Ashi sharma
UPI AutoPay Deactivate

UPI AutoPay Deactivate

UPI AutoPay Deactivate:UPI AutoPay सर्विस डिजिटल पेमेंट को आसान तो बनाती है, लेकिन अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो यह परेशानी भी खड़ी कर सकती है। कई बार हम किसी OTT या दूसरी सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेते हैं और भूल जाते हैं कि हमने AutoPay चालू किया हुआ है।

Advertisment

अब हर महीने आपकी पर्मिशन के बिना ही अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप एक आसान सेटिंग से इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

क्या है UPI AutoPay?

UPI AutoPay एक ऐसी सर्विस है जो यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिये बार-बार पेमेंट करने की झंझट से छुटकारा दिलाती है।

यह Netflix, Amazon Prime, YouTube Premium, बिजली और पानी के बिल या DTH जैसे बिलों का पेमेंट ड्यू डेट पर अपने आप कर देता है।

Advertisment

हालांकि, दिक्कत तब शुरू होती है जब यूजर्स को याद नहीं रहता कि उन्होंने किसी सर्विस के लिए AutoPay एक्टिव किया था और पैसे कटते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- Barish Me Kide Bhagane Ke Upay: बरसात में घर से दूर रहेंगे कीड़े-मकौड़े, अपनाएं ये घरेलू उपाय, पढ़ें टिप्स

कैसे पाएं इस परेशानी से छुटकारा?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि किन सर्विस के लिए आपका AutoPay चालू है, तो इसके लिए UPI ऐप्स (Google Pay, PhonePe, Paytm) में एक सेटिंग अवेलेबल है। इसे चेक कर आप जान सकते हैं कि कहां से पैसे कट रहे हैं और उसे कैसे बंद किया जा सकता है।

Advertisment

कैसे बंद करें AutoPay?

  • अपने फोन में इस्तेमाल किए जा रहे UPI ऐप (Google Pay, PhonePe या Paytm) खोलें।

  • ऐप में जाकर Settings या Profile section पर टैप करें।

  • वहां आपको "Mandates" या "AutoPay" का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने उन सभी सर्विस की लिस्ट आ जाएगी जिनके लिए AutoPay एक्टिव है।

  • जिस सर्विस के लिए AutoPay बंद करना है, उस पर क्लिक करें और "Cancel" या "Revoke Mandate" ऑप्शन सिलेक्ट करें।

  • इसके बाद वह सर्विस बंद हो जाएगी और भविष्य में पैसे अपने आप नहीं कटेंगे।

यह भी पढ़ें- Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay: बारिश में घर को सांपों से बचाने के लिए लगाएं ये पौधे, दूर भागेंगे सांप

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें