/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/आनलाइन-पेंमेंन्ट.jpg)
भारत का पहला UPI एटीएम लॉन्च हो गया है. हिताची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज ने यूपीआई एटीएम लॉन्च किया है.
इस सुविधा की मदद से अब आप बिना किसी डेबिट या एटीएम कार्ड के यूपीआई के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे.
भारत के लोगों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से UPI एटीएम को व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में पेश किया गया है.
यह एटीएम उपयोगकर्ताओं को कई खातों से यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान करने की अनुमति देता है।
धोखाधड़ी रोकने में होगा मददगार
इसका संचालन गैर-बैंकिंग संस्थाएं करेंगी. इससे न सिर्फ नया अनुभव मिलेगा, बल्कि बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और निकासी सीमा भी बढ़ेगी.
इसके अलावा, यूपीआई एटीएम को कार्ड स्किमिंग जैसी वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने की दिशा में एक सकारात्मक उपाय के रूप में देखा जा रहा है.
https://twitter.com/Ravisutanjani/status/1699066810556096695?s=20
कैसे काम करेगा यूपीआई एटीएम?
मुंबई के ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में रविसुतंजनी कुमार द्वारा एक वीडियो डेमो साझा किया गया है, जिसमें यूपीआई एटीएम को टच पैनल के रूप में देखा जा सकता है। दाईं ओर UPI कार्डलेस कैश पर टैप करने पर एक और विंडो खुलती है,
जिसमें नकद राशि विकल्प जैसे 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 2000 रुपये, 5000 रुपये और अन्य राशियों के लिए एक बटन होता है. इसे चुनने के बाद स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देता है.
अब आपको किसी भी UPI ऐप का उपयोग करके स्कैन करना होगा.कोड स्कैन होने के बाद, उपयोगकर्ताओं को अपना वांछित बैंक खाता चुनने और पुष्टि पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा. अब आपको कैश निकालने के लिए कन्फर्म करना होगा.
इसके बाद यूपीआई पिन डालना होगा. ऐसा करने पर एक UPI मैसेज भेजा जाएगा कि ट्रांजैक्शन होने वाला है. इसके बाद एटीएम आपका पैसा निकाल लेगा.
UPI एटीएम एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है.
फिलहाल हिताची पेमेंट सर्विसेज एकमात्र डब्ल्यूएलए ऑपरेटर है, जो नकद जमा की भी पेशकश करती है और 3000 से अधिक एटीएम स्थानों के नेटवर्क तक पहुंच रखती है.
ये भी पढ़ें:-
Janmashtami 2023: भगवान श्रीकृष्ण का आठ अंक से है सीधा संबंध, जानें इसका रहस्य
Aditya-L1 Surya Mission: ‘आदित्य-एल1’ ने सेल्फी और पृथ्वी-चंद्रमा की ली तस्वीरें, देखिए कैसी है
India Weather Report: देश में फिर लौट आया मानसूनी बारिश का दौर, 14 राज्यों में बारिश का जारी अलर्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें