हाइलाइट्स
- बीएड कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2025
- आवेदन शुल्क ₹1000 से ₹2000 तक तय
UPESSC Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने बीएड कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 12 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
विभिन्न विषयों में निकली वैकेंसी
यह भर्ती विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य और भाषाओं जैसे विभिन्न विषयों के लिए की जा रही है। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं, जिनके पास संबंधित विषय में अनुभव हो और वे निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूरी करते हों।
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
बी.एड. पढ़ाने के लिए 55% अंकों के साथ एम.एड. डिग्री अनिवार्य।
शिक्षाशास्त्र विषय के लिए 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड./बी.एल.एड. या समकक्ष डिग्री जरूरी।
साथ ही शिक्षाशास्त्र में पीएच.डी. या UGC NET/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को शासन के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹2000
SC/ST/PH वर्ग: ₹1000
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन मोड से किया जा सकता है।
आवेदन की अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2025 है, जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें और समय रहते फॉर्म भरें।
ऐसे करें आवेदन
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bed.uphesc51.com/ पर जाएं।
“Apply Online” लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगिन करके फॉर्म पूरा भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
अंतिम रूप से फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
UP News: बांदा में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया कानूनगो, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई, किसान- “अब मुझे मिला न्याय”
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू तहसील में भ्रष्टाचार का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किसान से जमीन की पैमाइश के नाम पर ₹8,000 की रिश्वत मांग रहे राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें