Advertisment

जल्द भारत में एंट्री मारेंगी ये 3 धांसू EV कार: सिंगल चार्ज पर मिलेगी 500km से ज्यादा की रेंज, जानें कब होंगी लॉन्च

Upcoming Electric Car In India: भारतीय कार बाजार में Kia EV9, Hyundai Creta EV, Maruti Suzuki eVX धूम मचाने आ रही हैं।

author-image
aman sharma
Upcoming Electric Car In India

Upcoming Electric Car In India Kia EV9 Hyundai Creta EV Maruti Suzuki eVX are coming to create a stir in the Indian car market Hindi News

Upcoming Electric Car In India: भारतीय कार बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, मौजूदा समय में इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने पूरी तरह से ईवी में अपना कब्जा जमा रखा है। बता दें कि, भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले 65 प्रतिशत के लगभग हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है। वहीं, अगर भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं, थोड़ा समय और इंतजार कर लें।

Advertisment

दरअसल भारत में इस सेगमेंट में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी, हुंडई इंडिया और किआ जैसी बड़ी कंपनियां अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एंट्री भारतीय बाजार में होने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कि ऐसी तीन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जिनके फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत आपको काफी पसंद आने वाली है।

Kia EV9 का शानदार लुक

[caption id="attachment_663537" align="alignnone" width="889"]Upcoming Electric Car In India Kia EV9Kia EV9[/caption]

किआ इंडिया भारतीय कार बाजार में आगामी 3 अक्तूबर को अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने कई कमाल के फीचर्स शामिल किए हैं। इस धांसू कार में ग्राहकों को 12.3 इंच का स्क्रीन सेटअप, 14 स्पीकर साउंड सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं।

Advertisment

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार सिंगल चार्ज में 541 किलोमीटर से भी अधिक का सफर तय कर सकती है। हालांकि, इस कार की कीमत कितनी होगी, कंपनी ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है।

Maruti Suzuki eVX

[caption id="attachment_663531" align="alignnone" width="889"]Upcoming Electric Car In India Maruti Suzuki eVXMaruti Suzuki eVX[/caption]

भारत में मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी की यह पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki eVX होगी, जो कि अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में सड़कों पर उतारेगी। मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो कि सिंगल चार्ज में 500 से 550 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

Advertisment
Hyundai Creta EV

[caption id="attachment_663530" align="alignnone" width="889"]Upcoming Electric Car In India Hyundai Creta EVHyundai Creta EV[/caption]

हुंडई क्रेटा पिछले कुछ समय से लगातार कंपनी की यह जबरदस्त कार टॉप सेलिंग कार बनी हुई है। कंपनी ने इसी साल जनवरी में हुंडई क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को मार्केट में उतारा था, जिसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया। अब कंपनी जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हुंडई क्रेटा EV साल 2025 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, इस कार के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें- iPhone यूजर्स को आज Apple देगी खास तोहफा: इन डिवाइस में मिलेगा iOS 18 का अपडेट, मिलेंगे ये कूल फीचर्स!

Advertisment

ये भी पढ़ें- Realme के इस फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट: फीचर्स में बड़े-बड़े ब्रांड को देता है टक्कर, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

मारुति सुजुकी eVX लॉन्च मारुति सुजुकी eVX कीमत मारुति सुजुकी eVX रेंज मारुति सुजुकी eVX बैटरी हुंडई क्रेटा EV लॉन्च हुंडई क्रेटा EV रेंज Maruti Suzuki eVX launch Maruti Suzuki eVX price Maruti Suzuki eVX range Maruti Suzuki eVX battery Hyundai Creta EV launch Hyundai Creta EV range
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें