Advertisment

UP: ऐसा टायलेट देखा क्या, एक ही बाथरूम में दो सीट, यूपी के प्रधान ने कर दिखाया

author-image
Bansal News
UP: ऐसा टायलेट देखा क्या, एक ही बाथरूम में दो सीट, यूपी के प्रधान ने कर दिखाया

UP: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ग्राम प्रधान के साथ मिलकर अधिकारियों ने एक ऐसा काम किया, जो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, बस्ती में विकास विभाग ने एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट बनवा दी। यहीं नहीं, इस कमरे में कोई दरवाजा भी नहीं लगाया गया है।

Advertisment

मामला बस्ती मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के गौराधूंधा गांव का बताया जा रहा है। जहां ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट लगा दी है। गौराधुंधा गांव में बनाए गए सामुदायिक शौचालय की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शौचालय की खूबी यह है कि एक ही बाथरूम में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई है और तो और उसमें दरवाजे नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में भला कोई इसका इस्तेमाल कैसे कर पाएगा।

publive-image

10 लाख में बना है सामुदायिक शौचालय

यह सामुदायिक शौचालय 10 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इतनी लगात से बने सामुदायिक शौचालय का प्रयोग कोई नहीं कर पाया है क्योंकि एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट बैठा दी गई है और इसके साथ इस कमरे में दरवाजा तक नहीं लगाया गया है।

डीपीआरओ ने दिए जांच के आदेश

पीआरओ नम्रता शरण के सज्ञांन में मामला आने के बाद वह खुद सामुदायिक शौचालय की जांच के लिए पहुंचीं और नजारे देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने दोषी सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं प्रधान के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं ।

Advertisment
Uttar Pradesh UP News Panchayati Raj basti community toilet news of uttar pradesh Two toilet seats in one bathroom
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें