Advertisment

UP New Land Circle Rate 2025: 20 जून से बढ़ेंगे जमीनों के दाम, योगी सरकार तय करेगी नया सर्किल रेट

UP New Land Circle Rate 2025: उत्तर प्रदेश में कई महीनों से प्रस्तावित जमीनों के दामों को लेकर चर्चा पर विराम लगता दिखाई दे रहा है।

author-image
anurag dubey
UP New Land Circle Rate 2025: 20 जून से बढ़ेंगे जमीनों के दाम, योगी सरकार तय करेगी नया सर्किल रेट

हाइलाइट्स

  • 20 जून के बाद प्रदेश में जमीनों के दाम बढ़ जाएगें
  • निबंधन विभाग के सर्वे, बाजारू रेट पर होगा नया रेट
  • शहरी क्षेत्रों में सर्किल रेट को लेकर आपत्ति
Advertisment

UP New Land Circle Rate 2025: उत्तर प्रदेश में कई महीनों से प्रस्तावित जमीनों के दामों को लेकर चर्चा पर विराम लगता दिखाई दे रहा है। योगी सरकार ने नई तारिख का ऐलान कर दिया है। आगामी 20 जून के बाद प्रदेश में जमीनों के दाम बढ़ जाएगें।

बता दें कि सोमवार 9 जून को प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम दिन था। कई जिलों में कमिश्नर, डीएम और एडीएम वित्त के कार्यालय में भी आपत्तियां दर्ज कराई गईं हैं। जिसमें कई गांवो के लोगों ने क ही स्थान के प्रस्तावित सर्किल रेट पर विरोध जताया है। प्रशासन ने इन सभी आपत्तियों की गणना कर खरखौदा क्षेत्र के किसानों ने जहां कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Mathura Auto Driver: आटो ड्राइवर की अलग ही कहानी, एक साथ 23 हिंदू लड़कियों को फंसाया, बोला पूरा करना था 50 का आकंड़ा

Advertisment

शहरों में सर्किल रेट बढ़ाने का विरोध

गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों के शहरों में जमीनों के दामों में दो गुना किया गया है। इसको लेकर ही अधिकतर गांवों के लोगों में भारी विरोध देखा जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि अब अगले हफ्ते या तीन दिनों के भीतर जिन लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है उन्हें बुलाकर उनके साथ बैठक कर निस्तारण किया जाएगा, साथ ही 20 जून तक नए सर्किल रेट लागू किए जा सकते हैं।

बाजारी मूल्यों का सर्वे करने के बाद बढ़ेगा सर्किल रेट

अधिकारियों के मुताबिक, निबंधन विभाग के अधिकारियों द्वारा संपत्तियों के बाजारी मूल्यों का सर्वे कर लिया है। इसके बाद ही सर्किल रेट की प्रस्तावित सूची तैयार की गई है और बाजार में जमीनों के दाम चल रहे हैं उनके आधार पर ही सर्किल रेट बढ़ेगा।

publive-image

20 जून तक नए सर्किल रेट लागू होंगे

एआईजी निबंधन शर्मा नवीन कुमार एस के अनुसार, कमिश्नर, जिलाधिकारी और एडीएम वित्त कार्यालय में प्राप्त आपत्तियां मंगलवार तक एकत्रित कर ली जाएंगी। इसके बाद संबंधित सब रजिस्ट्रार से इन आपत्तियों पर रिपोर्ट ली जाएगी। दो-तीन दिनों के भीतर, डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आपत्तिकर्ताओं को बुलाया जाएगा और उनके सामने ही आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उम्मीद है कि 20 जून तक नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे।

Advertisment

Kanpur Guddu Firing: धमाका हमने कराया, जिंदा रहना है तो क़ीमत देनी होगी पूरे 50 लाख, कानपुर में सर्राफा कारोबारी को धमकी

कानपुर के गोविंदनगर में रविवार रात सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता उर्फ गुड्डू पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर शहर में सनसनी फैला दी। घटना रात करीब 9:30 बजे हुई, जब कारोबारी अपनी गाड़ी से सामान निकाल रहे थे। गोली पास के स्कूल के गेट से टकराई, जिससे वे बाल-बाल बच गए। फायरिंग के तुरंत बाद अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया, जिसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। कॉलर ने कहा, “धमाका हमने कराया है, जिंदा रहना है तो 50 लाख दो। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

circle rate list pdf download 2025 igrsup.gov.in circle rate up circle rate list in hindi gorakhpur circle rate varanasi circle rate prayagraj circle rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें