रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- योगी सरकार ने यूपी के लाखों कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा
- राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत वृद्धि
- दो प्रतिशत वृद्धि के साथ ही महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत हो जाएगा
UP DA Allowance: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। योगी सरकार द्वारा दो प्रतिशत वृद्धि के साथ ही महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत हो जाएगा। अभी महंगाई भत्ते की दर 53 प्रतिशत है।
गौरतलब है सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक,भारत सरकार द्वारा सातवें पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में वेतन आहरित करने वाले कार्मिकों को दिनांक 01.01.2025 से मूल वेतन का 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
महंगाई भत्ता की 53 प्रतिशत की दर को दिनांक 01.01.2025 से 55 प्रतिशत
राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा अनुमन्य दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान उसी तिथि से किया जाता है जिस तिथि से भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को अनुमन्य किया जाता है। तदुसार अभी राज्य के कर्मियों को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। भारत सरकार के उक्त निर्णय के क्रम में राज्य कर्मचारियों को वर्तमान में प्राप्त हो रहे महंगाई भत्ता की 53 प्रतिशत की दर को दिनांक 01.01.2025 से 55 प्रतिशत किया जाना है।
बता दें कि महंगाई भत्ता का भुगतान माह अप्रैल, 2025 के वेतन के साथ (माह मई में भुगतान) किये जाने की स्थिति में माह मई, 2025 में रू0 107 करोड़ तथा एरियर के भुगतान पर माह मई, 2025 में रू0 193 करोड़ का अतिरिक्त नकद व्ययभार आयेगा। ओ०पी०एस० से आच्छादित कार्मिकों के जी०पी०एफ० में रू0 129 करोड़ जमा होगा, तत्पश्चात् माह जून, 2025 से प्रत्येक माह रु० 107 करोड़ का व्ययभार आयेगा।
Fatehpur Triple Murder: फतेहपुर में तीन हत्या के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, मौके पर DM समेत 200 पुलिसकर्मी मौजूद
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद अब प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी, पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह के ग्राम समाज की जगह पर स्थित टिनशेड पड़े घर को बुधवार बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें