/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NPS-2.webp)
LUCKNOW CHATH POOJA HOLIDAY 2025
हाइलाइट्स
- 28 अक्टूबर को छठ पर्व पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश
- स्कूल कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे
- घाटों पर सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम
Lucknow Chhath Puja Holiday 28 OCTOBER 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 28 अक्टूबर को छठ पर्व (Chhath Puja) पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। योगी सरकार (Yogi Government) और डीएम विशाख जी. अय्यर (DM Vishakh G. Ayyar) ने आदेश जारी किया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सरकार पहले ही इस पर्व को लेकर राज्यभर में छुट्टी का ऐलान कर चुकी थी, जिसके बाद अब राजधानी के जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर (DM Vishakh G. Ayyar) ने भी आधिकारिक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, इस दिन सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। घाटों पर सफाई और सुरक्षा की विशेष तैयारियां की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
योगी सरकार का फैसला और धार्मिक महत्व
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने इस वर्ष छठ पर्व के मुख्य दिन पर अवकाश की घोषणा की थी। छठ पर्व सूर्य देव (Sun God) और छठी मैया (Chhathi Maiya) की पूजा का पर्व है, जो चार दिनों तक चलता है। व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देती हैं। यह पर्व पूर्वांचल (Purvanchal), बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) से जुड़े लोगों में बेहद श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है।
/bansal-news/media/post_attachments/freepressjournal/2025-02-01/2tnysv8z/FotoJet-2025-02-01T061155.412.jpg)
यह भी पढ़ें: Chhath Puja: अक्षरा सिंह ने नहाय-खाय से की छठ पूजा की शुरुआत, सादगीभरे अंदाज ने जीता फैंस का दिल
घाटों पर सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम
लखनऊ नगर निगम (Lucknow Nagar Nigam) और जिला प्रशासन (District Administration) की ओर से छठ घाटों (Chhath Ghats) की तैयारियां जोरों पर हैं। गोमती नदी (Gomti River), कठौता झील (Kathauta Lake), गिलौला झील (Gilaula Lake) और वॉटर फ्रंट (Water Front) पर विशेष साफ-सफाई और सजावट की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल (Police Force) की तैनाती की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
डीएम को दिए गए अधिकार
राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों (District Magistrates) को यह अधिकार दिया है कि वे स्थानीय स्तर पर स्थिति के अनुसार छठ पर्व पर अवकाश की घोषणा कर सकें। लखनऊ की डीएम विशाख जी. अय्यर ने इस आदेश को लागू करते हुए कहा कि व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
UP Weather Update: छठ पूजा के दौरान बदला मौसम का मिजाज, यूपी में 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NqCQxbhf-nkjoj-5.webp)
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 27 अक्टूबर से अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान छठ पूजा का पर्व भी मनाया जाएगा, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग घरों की ओर लौट रहे हैं। ऐसे में बदलते मौसम के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें