हाइलाइट्स
- मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे सीएम योगी
- गौशाला में गायों के साथ समय गुजारा
- गोंडा में सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को ऋण वितरित किया
Pateshwari Devi Temple: शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच गए, मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन के साथ-साथ प्रदेश के लिए सुख शांति की कामना की, दर्शन पूजन के बाद वहां स्थित गौशाला में गायों के साथ कुछ समय गुजारा और उन्हें गुड़ खिलाया।
जानकारी के अनुसार सीएम योगी जब भी बलरामपुर दौरे पर आते हैं तब- तब वह वहां स्थित मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए आते हैं। योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अलग- अलग जिलों के दौरे पर हैं। बीते दिन गुरूवार को वो गोंडा और बहराइच जिले के दौरे पर थे। गोंडा में सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को ऋण वितरित किया और कहा कि युवा खुद का व्यवसाय प्रारंभ करें। तो वहीं बहराइच में जनसभा को संबोधित किया।
AbhishekPrakash Suspended: CM योगी का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, सीनियर आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश सस्पेंड
अभिषेक प्रकाश उत्तर प्रदेश सरकार में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और उन पर कथित तौर पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ लगे आरोपों में सरकारी नियमों का उल्लंघन, वित्तीय अनियमितताएं और भ्रष्टाचार शामिल हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें