Advertisment

Swati Singh viral audio: यूपी की महिला और बाल विकास मंत्री का कथित ऑडियो वायरल, पति पर लगाया मारपीट का आरोप

उत्तर प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह एक बार फिर चर्चा में है।  वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई है। Swati Singh viral audio इसमें स्‍वाति सिंह एक व्यक्ति से बात कर रही हैं और साथ ही अपनी पीड़ा भी बता रही हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग में स्‍वाति सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह पर मारपीट और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा रही हैं। हांलाकि अभी ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं हुई है।

author-image
Bansal news
Swati Singh viral audio: यूपी की महिला और बाल विकास मंत्री का कथित ऑडियो वायरल, पति पर लगाया मारपीट का आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह एक बार फिर चर्चा में है।  वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई है। Swati Singh viral audio इसमें स्‍वाति सिंह एक व्यक्ति से बात कर रही हैं और साथ ही अपनी पीड़ा भी बता रही हैं। ऑडियो रिकॉर्डिंग में स्‍वाति सिंह अपने पति दयाशंकर सिंह पर मारपीट और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा रही हैं। हांलाकि अभी ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisment

2019 में सीओ को दी थी धमकी
नवंबर 2019 को भी कथित तौर पर स्वाति‍ सिंह के एक ऑडियों वायरल  हुआ था। इसमें वो लखनऊ कैंट सीओ बीनू सिंह को कथित तौर पर धमकी दे रही थी। धोखाधड़ी और ठगी के मामले में अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। ऑडियो में कथित तौर पर मंत्री स्वाति‍ सिंह सीधे तौर पर सीओ बीनू सिंह को एफआईआर खत्म करने की हिदायत दे रही थी। उन्होंने कहा था कि, सब फर्जी है, खत्म करिए उसको। चार दिन हुए आपको आए, कौन सी जांच कर रही हैं। एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो।

Audio viral minister swati singh minister swati singh viral audio swati singh swati singh audio swati singh audio clip swati singh audio news swati singh audio viral swati singh bjp swati singh co audio viral swati singh latest news swati singh minister swati singh news swati singh threats binu singh Swati Singh viral audio swati singh viral video up minister swati singh viral audio swati singh स्वाति सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें