Advertisment

UP News: बहराइच में मां के पास सो रहे दो वर्षीय बच्चे को उठा ले गया भेड़िया, 2 km दूर मिला शव, चबा डाले दोनों हाथ-एक पैर

Uttar Pradesh Bahraich Wolf Attack Case; उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए ने सोते समय एक दो वर्षीय मासूम को उठा ले जाकर मार डाला।

author-image
Bansal news
UP Wolf Attack Case Bahraich News Bhedia Ka Aatank zxc

हाइलाइट्स

  • बहराइच में भेड़िए ने मासूम को बनाया शिकार
  • गन्ने के खेत में मिला बच्चे का क्षत-विक्षत शव
  • वन विभाग की लापरवाही पर गांववालों में गुस्सा
Advertisment

Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सोमवार देर रात एक भेड़िया गांव में घुस आया और मां के पास सो रहे दो वर्षीय मासूम को उठाकर खेतों में ले गया। मंगलवार सुबह बच्चे का शव गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में मिला। भेड़िया उसके दोनों हाथ और एक पैर खा गया था। बच्चे की लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया और गांव में दहशत फैल गई।

गांव में फिर फैली दहशत

घटना हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदामार कला के मजरा गढ़ीपुरवा की है। यहां की निवासी खुशबू अपने दो साल के बेटे आयुष के साथ मायके आई हुई थी। रात में दोनों घर के आंगन में सो रहे थे, तभी रात करीब 12 बजे भेड़िया दबे पांव आया और बच्चे को मुंह में दबाकर खेतों की ओर भाग गया।

आयुष की मां की नींद खिंचाव से खुली और उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक भेड़िया अंधेरे का फायदा उठाकर गायब हो चुका था।

Advertisment

गन्ने के खेत में मिला क्षत-विक्षत शव

रातभर गांववाले बच्चे की तलाश में जुटे रहे। आखिरकार सुबह पांच बजे उसका शव गांव से करीब दो किलोमीटर दूर एक गन्ने के खेत में मिला। शव की हालत बेहद दर्दनाक थी – दोनों हाथ और एक पैर पूरी तरह चबा दिए गए थे। मासूम के शव को देखकर मां बेसुध हो गई और गांव में मातम छा गया।

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बच्चे के गायब होने की सूचना वन विभाग और पुलिस को रात में ही दी गई थी। हरदी थाना पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं आया। इससे गांववालों में भारी आक्रोश है।

पहले भी फैला था भेड़ियों का आतंक

हरदी क्षेत्र में इससे पहले भी भेड़ियों का आतंक देखा गया था। लगभग छह महीने तक दर्जनों गांव उनकी दहशत में रहे थे। वन विभाग ने उस वक्त अभियान चलाकर कुछ भेड़ियों को पकड़ा था, जिससे हालात थोड़े सामान्य हुए थे। मगर अब एक मासूम की मौत के बाद डर फिर से लौट आया है।

Advertisment

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वन विभाग को फिर से सक्रिय किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

UP Marriage Registration: स्थायी निवासी जिले में ही मान्य होगा विवाह पंजीकरण, शादी कराने वाले को देना होगा शपथपत्र

UP Marriage Registration Rules Permanent Residence zxc

उत्तर प्रदेश में विवाह पंजीकरण को लेकर हो रही जालसाजी पर अब रोक लगेगी। हाईकोर्ट ने स्टांप एवं पंजीकरण विभाग को छह माह के भीतर नए नियम बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जब तक ये नियम लागू नहीं हो जाते, तब तक विवाह पंजीकरण केवल उसी जिले में मान्य होगा, जहां वर या वधु अथवा उनके माता-पिता स्थायी निवासी हों।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

bahraich Bahraich Wolf Terror UP Wolf Attack UP News Bahraich News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें