Advertisment

UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, 60 जिलों में येलो अलर्ट, तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

UP Weather:  उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार, 4 जून के लिए राज्य के 60 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।

author-image
anurag dubey
UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, 60 जिलों में येलो अलर्ट, तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

UP Weather:  उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार, 4 जून के लिए राज्य के 60 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।

Advertisment

गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान

आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। अनुमान है कि हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है।

इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट

राज्य के 75 में से 60 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें झांसी, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, बहराइच, मेरठ, बिजनौर, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, अयोध्या, रामपुर, बरेली और महाराजगंज जैसे जिले शामिल हैं।

जनता से सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने, बिजली गिरने और अस्थायी निर्माण ढहने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को घरों में सुरक्षित रहने, बिजली उपकरणों से दूरी बनाने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Advertisment

15 जिलों को चेतावनी से बाहर रखा गया

गौरतलब है कि राज्य के 15 जिलों में फिलहाल मौसम विभाग ने किसी विशेष चेतावनी की आवश्यकता नहीं बताई है, लेकिन अचानक मौसम में बदलाव की संभावना को देखते हुए वहां के लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

Weather forecast Latest Lucknow News in Hindi Lucknow News in Hindi rain in lucknow weather of up Lucknow Hindi Samacha heat in up westerly winds in the state heat in lucknow heat record in lucknow darkness prevails in lucknow during the day rain and hailstorm in up cm yogi gave instructions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें