Advertisment

UP Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी-बारिश का अलर्ट, रात में तापमान गिरा

UP Weather Update:  अक्टूबर के आखिरी सप्ताह के साथ ही सुबह-शाम हल्की ठंड और बारिश के संकेत मिल रहे हैं। 22 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी की संभावना ने लोगों को सर्दी की शुरुआती दस्तक का अहसास करा दिया है।

author-image
Shaurya Verma
UP weather update western up rain forecast IMD issued hindi news zxc

UP weather update western up rain forecast IMD issued hindi news zxc

हाइलाइट्स  

  • 22 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी की आशंका
  • 23 से 27 अक्टूबर तक रहेगा शुष्क मौसम का अनुमान
  • रात के तापमान में गिरावट से बढ़ी हल्की सर्दी
Advertisment

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश (UP Weather News) में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह के साथ ही सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग (IMD Forecast) के अनुसार, 22 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। वहीं पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

धीरे-धीरे बढ़ रही है सर्दी

जैसे-जैसे अक्टूबर का महीना समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे गुलाबी ठंड दस्तक देने लगी है। प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 27 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather Update) में मौसम शुष्क रह सकता है।

22 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में बारिश के संकेत

UP Rain Alert के अनुसार:

  • 22 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
  • पूर्वी यूपी में इस दौरान कोई बारिश नहीं होगी।
  • 23 अक्टूबर से मौसम दोबारा साफ रहेगा।
Advertisment

24 से 27 अक्टूबर तक शुष्क रहेगा मौसम

24, 25 और 26 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ व शुष्क रहने का अनुमान है। इस दौरान सुबह के समय हल्की ठंड और धुंध (UP Cold Weather Update) का असर बढ़ सकता है।

यूपी में जिलों का तापमान

IMD के आंकड़ों के अनुसार:

  • प्रयागराज: 34.2℃ (सामान्य से 1.6℃ अधिक)
  • बहराइच व गोरखपुर: 33.8℃
  • लखनऊ: अधिकतम 33.7℃, न्यूनतम 21.6℃
  • बाराबंकी, कानपुर, मेरठ आदि जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे पहुंच गया है।

पश्चिमी विक्षोभ का पड़ेगा असर

हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance Impact) का हल्का असर यूपी पर भी दिख सकता है। इसके चलते:
सुबह के समय धुंध बढ़ेगी
हवा में ठंडक बढ़ेगी
अक्टूबर के अंत में कोहरा (UP Fog Alert) दिखाई दे सकता है

Advertisment

दिवाली प्रदूषण से बढ़ी धुंध की परत

दिवाली के बाद प्रदूषण (Pollution in UP) में बढ़ोतरी होने से कई शहरों में सुबह के समय हवा भारी महसूस हो रही है, और धुंधलापन भी बढ़ गया है।

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत में चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय हो गया है। इसके कारण:

  • तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी में
    अगले दो दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain Alert) और बिजली गिरने की आशंका है।
Advertisment

Agra Bhabhi Cut Devar Private Part: कमरे में घुसी, कुंडी लगाई और फिर सो रहो देवर का काट दिया प्राईवेट पार्ट..

आगरा (Agra Crime News) के खेड़ी गांव में दिवाली की रात एक भयानक घटना सामने आई है। घर में चल रहे देवर-भाभी विवाद के दौरान भाभी ने अपने सो रहे देवर पर हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP Weather update imd forecast Uttar Pradesh Mausam Update UP Weather Rain News Western UP Rain Pink Winter Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें