Advertisment

Up Weather Update Today: भीषण गर्मी से बेहाल यूपी, बहराइच से बलिया तक लू का कहर, 12 जून से मिल सकती है राहत

Up Weather Update Today:  उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार जारी है। बहराइच से लेकर बलिया तक गर्म पछुआ हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं।

author-image
anurag dubey
Up Weather Update Today: भीषण गर्मी से बेहाल यूपी, बहराइच से बलिया तक लू का कहर, 12 जून से मिल सकती है राहत

Up Weather Update Today:  उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार जारी है। बहराइच से लेकर बलिया तक गर्म पछुआ हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में उष्ण लहर (लू) का अलर्ट जारी किया है। हालांकि 12 जून से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

Advertisment

जून से प्रदेश में मौसम थोड़ा बदलने के संकेत

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल कोई सक्रिय मौसमी तंत्र नहीं है, जिससे शुष्क मौसम के बीच विकिरणीय ऊष्मन बढ़ गया है। बुन्देलखण्ड के कई हिस्सों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। झांसी, आगरा और उरई जैसे पश्चिमी यूपी के जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है। अगले दो दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन उसके बाद तापमान में क्रमशः 3-5 डिग्री और 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है। 11 जून से प्रदेश में मौसम थोड़ा बदलने के संकेत मिल रहे हैं। पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

इन जिलों में जारी रहेगा लू का कहर 

बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए चेतावनी 

बहराइच और बलिया समेत पूर्वांचल के कई जिलों में भी मंगलवार को लू जैसी परिस्थितियां देखी गईं। तराई क्षेत्र को छोड़कर बाकी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों से आ रही गर्म पछुआ हवाओं और ऊपरी क्षोभमंडल के प्रतिचक्रवात के चलते अगले 24 घंटों तक लू का असर बना रहेगा। हालांकि 12 जून से संभावित बारिश लोगों को कुछ राहत दे सकती है।

Advertisment
यूपी का मौसम UP Weather update यूपी वेदर अपडेट up weather today UP Weather forecast up mein aaj ka mausam यूपी मौसम अपडेट यूपी में आज का तापमान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें