Advertisment

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले दो दिन छिटपुट बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना

UP weather updates 3 July: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 30 से अधिक जिलों में वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

author-image
Shaurya Verma
UP weather update temperature rise and thunderstorm alert in lucknow balia zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी के 30 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी

  • शनिवार से लखनऊ में भारी बारिश के आसार

  • बुंदेलखंड-विंध्य में अच्छी बारिश की संभावना

Advertisment

UP weather hindi news: राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान गरज के साथ छिटपुट बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।

शनिवार रात से हो सकती है मध्यम से भारी बारिश

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, लखनऊ और आसपास के इलाकों में शनिवार रात से मध्यम से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। हवा में पर्याप्त नमी और धूप-छांव के कारण गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि लखनऊ में भारी बारिश के लिए दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

30 से अधिक जिलों में वज्रपात का अलर्ट

प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर खुले स्थानों पर रहने से बचने और मौसम अलर्ट का पालन करने की सलाह दी है।

Advertisment

कई जिलों में हो चुकी है हल्की से मध्यम बारिश

बुधवार को सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, वाराणसी, बलिया और हरदोई में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। फिलहाल वेदर सिस्टम दक्षिण की ओर अधिक सक्रिय है, जिससे बुंदेलखंड और तराई क्षेत्रों में अगले दो दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।

तापमान में दर्ज हुई बढ़ोत्तरी

बुधवार को लखनऊ में तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग दो डिग्री अधिक था। गुरुवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की उम्मीद है।

Ayodhya Viral Video: प्रमाण पत्र के लिए लेखपाल ने मांगी 10 हजार रुपए की रिश्वत, बोला- “सबको देना पड़ता है”, जांच शुरू  

Advertisment

Ayodhya Lekhpal Bribe Video Bikapur Tehsil Dead Certificate zxc

अयोध्या में बीकापुर तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में लेखपाल एक ग्रामीण से मृतक प्रमाण पत्र बनाने के बदले ₹10,000 की रिश्वत मांगते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन जाग गया और एसडीएम बीकापुर ने मामले की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP Weather news up weather updates up weather today UP weather hindi news: UP Monsoon updates UP mein aaj ka Mausam kaise rahega UP weather July UP weather 15 days forecast UP aaj ka weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें