Advertisment

UP Weather Update: यूपी मे अगले 5 दिन मौसम शुष्क, 11 सितंबर से तराई क्षेत्रों में बारिश, कई जिले अब भी बाढ़ से प्रभावित

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश थमने के बाद गर्मी और उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 सितंबर से तराई के जिलों में दोबारा बारिश होगी।

author-image
Shaurya Verma
UP Weather Update sunshine humidity till 11 september lucknow shahjahanpur hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में अगले चार दिन तक शुष्क रहेगा मौसम
  • 11 सितंबर से तराई में होगी मध्यम से भारी बारिश
  • कई जिलों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित
Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में मानसूनी बारिश थमने के बाद गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (IMD UP Weather Forecast) के अनुसार, अगले चार से पांच दिन तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और दिन का तापमान बढ़ने के साथ उमस भी बढ़ेगी। हालांकि, 11 सितंबर से मानसून (Monsoon 2025 in UP) दोबारा सक्रिय होगा और तराई के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम? 

Image

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान की ओर विकसित अवदाब के कारण बारिश में ठहराव आया है। अगले चार दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं। 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा (Monsoon Trough) उत्तर की ओर खिसकेगी और हिमालय की तलहटी से गुजरते हुए तराई के जिलों — कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज आदि — में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

लखनऊ समेत कई जिलों में उमस भरी गर्मी 

Image

राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather Update) समेत कई जिलों में रविवार को दिन भर धूप खिली रही। हवा में नमी और धूप की तपिश से लोग बेहाल रहे। रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में पारा 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया, जिससे उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।

Advertisment

बाढ़ बनी बड़ी समस्या 

publive-image

जहां एक ओर बारिश थमने से गर्मी बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ (UP Flood Situation 2025) की समस्या अब भी बनी हुई है। गंगा और यमुना समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसके चलते अलीगढ़, बरेली, हाथरस, मथुरा सहित कई जिलों में पानी आबादी वाले इलाकों में घुस गया है। प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रहा है।

शाहजहांपुर में हाईवे पर भरा पानी

[caption id="" align="alignnone" width="974"]publive-image शाहजहांपुर में हाईवे पर भरा पानी[/caption]

शाहजहांपुर (Shahjahanpur Weather Update) में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बरेली मोड़ ओवरब्रिज से लेकर मौजमपुर गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक पानी भर गया है। यहां दो फुट गहराई तक तेज बहाव से पानी बह रहा है, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। शाम तक बहाव और तेज हो गया, जिसके चलते दोपहिया और हल्के वाहनों का संचालन बंद करना पड़ा। राहगीरों को पैदल ही पानी पार करना पड़ा।

Advertisment

ध्यान दें 

यूपी का मौसम (UP Mausam News) फिलहाल अगले कुछ दिनों तक गर्म और उमस भरा रहेगा। लेकिन 11 सितंबर से तराई के जिलों में दोबारा मध्यम से भारी बारिश शुरू होगी। इस बीच, बाढ़ (UP Flood News) की स्थिति अभी भी कई जिलों में लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।

Regular Special Teachers in UP: यूपी में 5352 नियमित विशेष शिक्षकों की नियुक्ति, 80 हजार दिव्यांग बच्चों को मिलेगा लाभ

UP 5352-Regular Special Teachers Recruited basic education department news hindi zxc

उत्तर प्रदेश में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में 5352 नियमित विशेष शिक्षकों (Special Teachers) की नियुक्ति का फैसला किया है। इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 80 हजार दिव्यांग बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP Weather update uttar pradesh weather Heavy Rain in UP lucknow weather today UP Rain forecast UP Heatwave UP Monsoon update IMD UP Forecast Shahjahanpur flood UP flood situation monsoon 2025 in Uttar Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें