Advertisment

UP Weather Update: चक्रवात के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और बूंदाबांदी, जाने मौसम का अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्‍थान में प्रभावी चक्रवात के चलते सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में बारिश अथवा बूंदाबांदी हुई।

author-image
Bansal News
UP Weather Update: चक्रवात के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और बूंदाबांदी, जाने मौसम का अपडेट

लखनऊ। UP Weather Update  पश्चिमी विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्‍थान में प्रभावी चक्रवात के चलते सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में बारिश अथवा बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।

Advertisment

मौसम केंद्र ने दी जानकारी

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केन्‍द्र के वैज्ञानिक मोहम्‍मद दानिश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पाकिस्‍तान पर बने विक्षोभ के जोर पकड़ने और राजस्‍थान में चक्रवात की स्थिति का उत्तर प्रदेश के मौसम पर व्‍यापक असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेश के अन्‍य जिलों में भी बूंदाबांदी हुई।

अगले तीन दिन तक हो सकती है बूंदाबांदी

दानिश ने बताया कि अगले तीन दिनों तक राज्‍य के अनेक जिलों में बारिश अथवा बूंदाबांदी हो सकती है और मौसम सुहावना बने रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में आज दोपहर झमाझम बारिश हुई। हालांकि, उसके फौरन बाद धूप निकल आयी, मगर ठंडी हवा चलने से राहत बनी रही।

Weather Alert UP Weather update LucknowNews Rainyweather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें