/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-weather-update-rain-alert-orange-yellow-alert-dussehra-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में दशहरे पर बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी
- बंगाल की खाड़ी से मौसम बदला, तेज हवाएं चलेंगी
- अगले दो दिन तापमान 3-4 डिग्री तक गिर सकता है
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Weather Update) दशहरे के दिन करवट ले चुका है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (UP Rain Alert), गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई है। विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट (Orange Yellow Alert in UP) जारी किया है।
यूपी के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटे में हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज और हरदोई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
यूपी के इन जिलों में येलो अलर्ट
इसके अलावा विभाग ने प्रतापगढ़, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, इटावा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटाह, कासगंज, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत और बदायूं समेत कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert UP) जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली के साथ अचानक हवाएं चल सकती हैं।
बंगाल की खाड़ी से बदला मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर क्षेत्र (Low Pressure in Bay of Bengal) बनने के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और मध्यांचल में मौसम अचानक बदल गया है। इसी वजह से UP Weather Forecast के मुताबिक बारिश का दौर शुरू हो गया है।
तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार और शुक्रवार को दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। लगातार हो रही बारिश से मौसम ठंडा रहेगा और हवा में नमी बढ़ेगी।
Pandit Chhannulal Mishra Passes Away: भारतीय शास्त्रीय संगीत के स्तंभ पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की आयु में निधन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pandit-nidhan.webp)
भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के स्तंभ और ठुमरी गायन के महारथी पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गुरुवार तड़के 4:15 बजे उन्होंने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। यूपी के सभी ग्रुप में शेयर करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें