Advertisment

UP Weather Update: अक्टूबर की शुरुआत में बारिश का अलर्ट, फिलहाल गर्मी-उमस से राहत नहीं

UP Weather Update:  यूपी में सितंबर का अंत गर्मी और उमस के साथ हो रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अक्टूबर की शुरुआत में बारिश लौटेगी।

author-image
Shaurya Verma
UP Weather Update october starting rain alert intense heat and humidity hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में उमस और गर्मी, अक्टूबर से होगी बारिश
  • दशहरे पर पूर्वांचल-अवध में बरसात की संभावना
  • लखनऊ में 34.7 डिग्री तापमान, महसूस हुआ 44 डिग्री
Advertisment

UP Weather Update:  यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। रविवार 28 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में तीखी धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग (IMD UP Weather Alert) ने चेतावनी दी है कि अभी दो-तीन दिनों तक लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद अक्टूबर की शुरुआत में बारिश (UP Rain Update) की वापसी होगी।

यूपी में कब बदलेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से बुधवार तक यूपी में तेज धूप और चुभती उमस बनी रहेगी। पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई हो चुकी है, ऐसे में फिलहाल बारिश के अनुकूल हालात नहीं हैं।

हालांकि, बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र बनने से 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक पूर्वांचल और मध्यांचल में हल्की बारिश शुरू हो जाएगी।

Advertisment

दशहरे पर भी हो सकती है बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 1 से 3 अक्टूबर तक प्रदेश में बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान दशहरे के दिन भी बारिश हो सकती है। हालांकि, इसका असर पूर्वी यूपी और अवध में ज्यादा होगा, जबकि पश्चिमी यूपी में बारिश कम रहेगी।

फिलहाल बढ़ेगी गर्मी और उमस

रविवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में लोगों ने आभासी गर्मी (Real Feel) का अनुभव किया। अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, लेकिन उमस और नमी के कारण यह 44 डिग्री जैसा महसूस हुआ। न्यूनतम तापमान भी 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग का कहना है कि 29 और 30 सितंबर को गर्मी-उमस से राहत की उम्मीद नहीं है। 1 अक्टूबर से ही मौसम में बदलाव होगा और कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।

Advertisment

यूपी मौसम एक नजर में (UP Weather Forecast Table)

तारीखमौसम की स्थितिप्रभावित क्षेत्र
29-30 सितंबर 2025गर्मी और उमसपूरे यूपी
1 अक्टूबर 2025हल्की बारिश की शुरुआतपूर्वांचल, अवध
2-3 अक्टूबर 2025रुक-रुक कर बूंदाबांदीपूर्वी यूपी, मध्य यूपी
दशहरे का दिनबारिश की संभावनापूर्वांचल, अवध

Latest Updates:  पीएम मोदी करेंगे दिल्ली BJP कार्यालय का उद्घाटन, सीएम मोहन यादव ₹489 करोड़ फीस प्रतिपूर्ति करेंगे  

national-news-29-september-2025-pm-modi-delhi-bjp-office-world-heart-day-upits-mp-updates hindi news zxc

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 29 सितंबर 2025 को दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह शुभ कार्य नवरात्रि की सप्तमी के दिन होगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
up weather uttar pradesh news UP Weather update lucknow weather UP Monsoon IMD UP Forecast Uttar Pradesh Rain Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें