Advertisment

UP Weather Update: यूपी में फिर बढ़ेगा तापमान, अगले 5 दिन बारिश के कोई आसार नहीं, लखनऊ समेत 65 जिलों में धूप और उमस

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। अगले पांच दिनों तक बारिश नहीं होगी और तापमान बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

author-image
Shaurya Verma
up-weather-update-no-rain-next-5-days-humid-heat-trouble hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में अगले 5 दिनों तक बारिश नहीं, बढ़ेगा तापमान
  • लखनऊ समेत 65 जिलों में धूप और उमस से मिलेगी परेशानी
  • 15 सितंबर तक भारी बारिश के कोई आसार नहीं – मौसम विभाग
Advertisment

UP Weather Update: अगस्त महीने में अच्छी बारिश मिलने के बाद सितंबर में मानसून कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। बारिश न होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

लखनऊ और आसपास का मौसम

गुरुवार को लखनऊ (Lucknow Weather) में सुबह से ही तेज धूप रही और दिन का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शुक्रवार को भी यही स्थिति रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले पांच दिनों तक राजधानी समेत पूरे प्रदेश में धूप और उमस से लोगों को राहत नहीं मिलेगी।

यूपी मौसम का हाल (UP Weather Update at a Glance)

क्षेत्र/जिलाबारिश की संभावनातापमान की स्थिति
लखनऊअगले 5 दिन बारिश नहींपारा 34°C तक
पूर्वी यूपीसामान्य से 11% कम बारिशगर्मी और उमस
पश्चिमी यूपी24% अधिक बारिश दर्जधूप और उमस जारी
दक्षिणी यूपीकहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदीतापमान में वृद्धि
Advertisment

मानसून हुआ कमजोर

उत्तर प्रदेश में सितंबर महीने में मानसून की सक्रियता (Monsoon in UP) में कमी आई है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर बने निम्नदाब के कारण प्रदेश में बारिश थम गई है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल 15 सितंबर तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक का बयान

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया:

अगले पांच दिनों तक तेज धूप और उमस रहेगी।

65 जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

एक से चार सितंबर तक पूर्वी यूपी में सामान्य से 11% कम और पश्चिमी यूपी में 24% अधिक बरसात दर्ज की गई है।

प्रदेश का औसत तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

ध्यान दें 

फिलहाल UP Weather Update के अनुसार प्रदेशवासियों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ेगा। 15 सितंबर तक भारी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं, ऐसे में लोगों को राहत के लिए बारिश का इंतजार करना होगा।

Advertisment

Pankaj Tripathi Birthday: घर चलाने के नहीं थे पैसे तो पत्नी ने दिया सहारा, फिर कैसे कामयाबी के शिखर पर पहुंचे कालीन भैया

pankaj-tripathi-birthday-struggle-to-stardom kaleen bhaiya gangs of wasseypur zxc 

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों और वेब सीरीज़ में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके पंकज त्रिपाठी का सफर आसान नहीं रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP Weather update Lucknow weather forecast UP monsoon 2023 humidity heatwave UP IMD weather forecast Uttar Pradesh weather update Lucknow September no rainfall prediction UP senior scientist IMD Atul Singh No Rain for Five Days Uttar Pradesh weather update no rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें