/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-weather-update-next-1-week-shushk-mausam-morning-night-chill-hindi-news-zxc-1.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में अगले 1 सप्ताह तक शुष्क मौसम
- दिन में गर्मी, रात में हल्की ठंडक
- मानसून अब केवल पूर्वांचल में सक्रिय
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब गर्मी का असर दिन में जारी है, जबकि रात और सुबह के समय मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। UP Weather Today News के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश की संभावना लगभग खत्म हो गई है।
यूपी में शुष्क मौसम का दौर जारी
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 11 से 16 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के किसी भी हिस्से में वर्षा होने की संभावना नहीं है। इस दौरान दिन में तेज धूप और रात में मौसम सामान्य या सुहावना रहेगा। UP Weather Forecast के अनुसार, सतही स्तर पर पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण शुष्क रहेगा।
मानसून की वापसी लगभग पूरी
मौसम विभाग ने बताया कि 10 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon in Uttar Pradesh) प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से वापस लौट गया है। अब केवल पूर्वांचल के दक्षिण-पूर्वी जिले — बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर — में मानसून के अंतिम प्रभाव बाकी हैं।
अगले 48 घंटों में इन जिलों से भी मानसून की वापसी की परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं।
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
11 से 16 अक्टूबर तक यूपी में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।
दिन में धूप तेज और रात में हल्की ठंडक बनी रहेगी।
अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी संभव है, जबकि न्यूनतम तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा।
बारिश की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई है।
मानसून सीजन में सामान्य वर्षा दर्ज
UP Monsoon Rainfall 2024 Report के अनुसार, 1 जून से 30 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में औसतन 701.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 6% कम है।
पश्चिमी यूपी में 672 मिमी के औसत के सापेक्ष 12% अधिक (752.5 मिमी) बारिश हुई।
पूर्वी यूपी में 799.2 मिमी औसत के मुकाबले 17% कम (666 मिमी) वर्षा दर्ज की गई।
कुल मिलाकर मानसूनी बारिश को सामान्य श्रेणी में माना गया है।
जिलेवार बारिश की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार—
3 जिलों में बहुत कम वर्षा,
27 जिलों में सामान्य से कम,
13 जिलों में सामान्य से अधिक,
और 2 जिलों में बहुत अधिक वर्षा दर्ज की गई।
वहीं लखनऊ सहित 30 जिलों में मानसूनी वर्षा सामान्य रही।
लखनऊ और आसपास का मौसम
Lucknow Weather Update के अनुसार, राजधानी में दिन का तापमान अभी भी 34°C के करीब है, जबकि रात में हल्की ठंड शुरू हो गई है। अगले कुछ दिनों तक लखनऊ में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा।
Lucknow Flats OTS Scheme: दिवाली से पहले सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका, आवास विकास दे रहा है 15% तक छूट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lucknow-flats-diwali-discount-ots-scheme-2025-hindi-news-zxc-1.webp)
लखनऊ आवास विकास परिषद (Lucknow Housing Development Council) ने दिवाली के मौके पर खाली फ्लैटों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए विशेष छूट योजना की घोषणा की है। परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि इस दिवाली खरीदारों को फ्लैट खरीदने में कई सुविधाएं दी जाएंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें