/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-weather-update-monsoon-withdrawal-temperature-drop-lucknow-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश से जल्द होगी मानसून की विदाई
- लखनऊ में तापमान गिरा, बढ़ी सुबह-शाम की ठंड
- पश्चिमी यूपी में शुष्क मौसम, पूर्वांचल में हल्की बारिश
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में हुई बारिश ने तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज कराई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP) अब अपने अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई (Monsoon Withdrawal from UP) की संभावना जताई गई है।
बारिश के बाद तापमान में गिरावट
बीते सप्ताह प्रदेशभर में हुई लगातार बारिश के बाद अब तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लखनऊ मौसम विभाग (Lucknow Weather Department) के अनुसार, मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री की गिरावट के साथ 31.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री घटकर 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
राजधानी में सुबह और शाम की हवा में ठंडक घुलने लगी है। मंगलवार की शाम को हल्की ठंडी हवाएं चलीं, जिससे लोगों को हल्की सिहरन महसूस हुई। वहीं ग्रामीण इलाकों में हल्की धुंध (Fog in UP) भी दिखाई देने लगी है, जो शरद ऋतु (Autumn Season) की दस्तक का संकेत दे रही है।
अब घटेगी बादलों की सक्रियता
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Regional Meteorological Center Lucknow) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से राजधानी में बादलों की सक्रियता कम हो जाएगी और मौसम सामान्य रूप से शुष्क (Dry Weather in UP) रहने की संभावना है। हालांकि, दिन छोटे होने के कारण शाम से लेकर सुबह तक तापमान में गिरावट (Temperature Drop in UP) जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि “लखनऊ में मानसून अब अपने आखिरी दौर में है। दो से तीन दिनों में मानसून की वापसी (Monsoon Withdrawal) की परिस्थितियां बन सकती हैं। इसके बाद केवल पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से ही बारिश देखने को मिलेगी।”
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थिति
पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) में बुधवार से मौसम के शुष्क रहने के संकेत हैं, जबकि पूर्वांचल (Eastern UP) के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी (Light Rain) देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग (IMD UP) के अनुसार, मानसून अब पूरी तरह से विदाई की ओर है और अगले दो से तीन दिनों में यह पूरे प्रदेश से हट जाएगा।
मंगलवार को पश्चिमी यूपी और एनसीआर (NCR Weather) के कई जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। संभल (Sambhal) में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश, जबकि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Weather Forecast) में अगले दो से तीन दिनों में रात के तापमान (Night Temperature in UP) में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में सुबह-शाम की ठंड (Cool Breeze in Lucknow) बढ़ेगी और धीरे-धीरे शरद ऋतु का प्रभाव महसूस किया जाएगा।
मानसून वापसी की रेखा तय
अतुल कुमार सिंह के अनुसार, “दक्षिण-पश्चिम मानसून (Southwest Monsoon) की वापसी रेखा झांसी, शाहजहांपुर से होते हुए पूर्वी देशांतर तक जा रही है। आने वाले 2-3 दिनों में पूरे प्रदेश से मानसून विदाई (Monsoon Retreat from Uttar Pradesh) की परिस्थितियां बन सकती हैं।”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/hybrid-vs-electric-car-india-guide-hindi-news-zxc.webp)
चैनल से जुड़ें