हाइलाइट्स
- यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
- लखनऊ में 14 अगस्त तक स्कूल बंद, बिजली गिरने का खतरा
- सिद्धार्थनगर में 77 मिमी बारिश, पश्चिमी यूपी में चेतावनी
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून (UP Monsoon) पूरी रफ्तार में है और बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग (IMD)ने गुरुवार को राज्य के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी (UP Monsoon Alert) किया है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में ऑरेंज अलर्ट तो 19 अन्य जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा, प्रदेश के 36 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार से मानसूनी बारिश पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर रुख करेगी। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
तराई और पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश
बुधवार को तराई क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई। महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में लगातार बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई। सिद्धार्थनगर में सबसे ज्यादा 77 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र अमाैसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पूर्वी यूपी और तराई में बारिश के बाद अब 14 और 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं।
लखनऊ में स्कूल बंद
लखनऊ में बुधवार देर रात हुई भारी बारिश के चलते शहर के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिलाधिकारी विशाख जी के आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी और सभी बोर्ड के स्कूल 14 अगस्त तक बंद रहेंगे। पहले ही 14 अगस्त को चेहल्लुम का अवकाश तय है।
बिजली गिरने का खतरा
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर समेत 36 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
अलर्ट में शामिल प्रमुख जिले
ऑरेंज अलर्ट: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर
यलो अलर्ट: लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक बाहर न निकलें, जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाकर रखें और बिजली गिरने के दौरान पेड़ों या ऊंचे स्थानों के नीचे न खड़े हों।
Banke Bihari: श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास गठन अध्यादेश को यूपी विधानसभा की मंजूरी,चढ़ावा,संपत्ति और प्रशासन का अधिकार
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास गठन अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही मंदिर के चढ़ावे, दान और सभी चल-अचल संपत्तियों पर न्यास का अधिकार होगा। बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हुए “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047” विजन डॉक्युमेंट पर 24 घंटे की विशेष चर्चा के बीच यह विधेयक पारित हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें