Advertisment

Up Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, 13 जिलों में 40 डिग्री के पार तापमान, लू की चेतावनी जारी

Up Weather Update: उत्तर प्रदेश एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। बीते दिनों बारिश और आंधी से जो थोड़ी राहत मिली थी, वो अब खत्म हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से प्रदेश का मौसम साफ रहेगा और तापमान में तेजी से वृद्धि होगी।

author-image
anurag dubey
Up Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, 13 जिलों में 40 डिग्री के पार तापमान, लू की चेतावनी जारी
हाइलाइट्स
  • झांसी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार
  • सोमवार से प्रदेश का मौसम साफ रहेगा और तापमान में तेजी से वृद्धि होगी
  • बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में रविवार को तेज धूप
Advertisment

Up Weather Update: उत्तर प्रदेश एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। बीते दिनों बारिश और आंधी से जो थोड़ी राहत मिली थी, वो अब खत्म हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से प्रदेश का मौसम साफ रहेगा और तापमान में तेजी से वृद्धि होगी।

बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में रविवार को तेज धूप और गर्म हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग ने मंगलवार से झांसी, मिर्जापुर, सोनभद्र और प्रयागराज सहित कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। झांसी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं।

  • 40 डिग्री पार पहुंचे ये जिले:
  • हमीरपुर: 42.6°C

  • झांसी: 42.2°C

  • कानपुर नगर: 42.4°C

  • प्रयागराज: 41.9°C

  • उरई: 41°C

  • कानपुर देहात: 40°C

  • इटावा: 40°C

  • वाराणसी: 40.8°C

  • चुर्क: 41.2°C

  • बांदा: 41.4°C

  • सुल्तानपुर: 40°C

  • अमेठी: 40.6°C

  • आगरा: 40.6°C

Advertisment

मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्यों के निर्देश


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें और राहत कार्यों को तत्परता से अंजाम दें। जनहानि और पशुहानि की स्थिति में तत्काल राहत राशि वितरित की जाए और घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए।

UP Fam Trip 2025: उत्तर प्रदेश में विदेशी प्रतिनिधिमंडल की फैम ट्रिप, पर्यटन को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ावा

Uttar Pradesh Eco Tourism Development Board Fam Trip 2025

उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने 22 से 30 अप्रैल तक एक विशेष फैमिलियराइजेशन (फैम) ट्रिप का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रमुखता से प्रस्तुत करना है। इस पहल के तहत भारत समेत यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के नामी टूरिज्म व्यवसायियों, पत्रकारों और ट्रैवल राइटर्स का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश भ्रमण पर आ रहा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Weather forecast rain in lucknow weather of up heat in up westerly winds in the state heat in lucknow heat record in lucknow darkness prevails in lucknow during the day rain and hailstorm in up cm yogi gave instructions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें