UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार से राज्यभर में मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। अब प्रदेश में लू से राहत मिलेगी और अगले कुछ दिनों तक बारिश, तेज हवाएं और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।
तापमान में आई गिरावट
रविवार को उत्तरी और पश्चिमी यूपी में बारिश के कारण तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में भी हल्की बौछारें पड़ीं। हालांकि गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बहराइच और गाजीपुर में लू जैसी स्थिति बनी रही। बहराइच और गाजीपुर में रात भी सामान्य से अधिक गर्म रही।
कब और कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून से लू का प्रभाव खत्म हो जाएगा और 17 जून से लखनऊ समेत पूर्वांचल, मध्यांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। आगामी चार दिनों में तापमान में 3 से 7 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है।
इन जिलों में अलर्ट और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में तेज गरज-चमक और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
इन जिलों में चलेंगी झोंकेदार हवाएं
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा सहित कई जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना है।