Advertisment

UP Weather: गर्मी की दस्तक के पहले यूपी में मौसम ने मारी फिरकी! अगले दो दिन इन 15 जिलों में तेज हवा और बारिश का अलर्ट

UP Weather: गर्मी की दस्तक के पहले यूपी में मौसम ने मारी फिरकी, अगले दो दिन इन 15 जिलों में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट up-weather-update-lakhnow-prayagraj-bareli-saharanpur-ka-mosam-imd-forecast-rain-alert-pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP-Weather-Update

UP-Weather-Update

UP Weather Update: गर्मी की दस्तक होने वाली है। सुबह शाम ठंड के बीच अब दोपहर में गर्मी का अहसास होने लगा है। इसी बीच उत्तरप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाले हैं।

Advertisment

मौसम विभाग (IMD Weather Report) की मानें तो अगले दो दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के 15 जिलों में तेज बारिश करा सकता है। इतना ही नहीं यहां तापमान में गिरावट भी हो सकती है।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यूपी में एक और पश्चिमी विक्षोभ मौसम में बदलाव का संकेत दे रहा है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार इस विक्षोभ के कमजोर पड़ने के कारण यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी।

गिरेगा पारा

​जिलों में बूंदाबांदी होने और तेज हवा से उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में तापमान में भी गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो 19 और 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद सहित आसपास के जिलों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

Advertisment

दो दिन छाएगा घना कोहरा

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 18 और 19 फरवरी को सुबह और देर रात में हल्का कोहरा छाने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 19 और 20 फरवरी को इन इलाकों में ऊपर से निकलेगा। इस दौरान इसके गुजरने पर हवा की रफ्तार बढ़ने और हल्की बदली छाए रहने के कारण ही दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट का पूर्वानुमान है।

हालांकि इसके बाद यहां से गुजरने के बाद 24 से 48 घंटे की स्पीड से हवाएं चलेगीं। जिसके कारण उत्तर पश्चिम से आने वाली यह हवा तापमान में थोड़ा कराएगी। यानी हल्की सर्दी का सिलसिला जारी रहेगा।

Advertisment

सोमवार को ये रहा तापमान

आपको बता दें मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान में सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा 29.5 रहा। तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक था।

लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों के लिए फिलहाल अगले पांच दिन तक मौसम को लेकर किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। सुबह और शाम को हल्का कोहरा रह सकता है। तो वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 18 और 19 फरवरी को सुबह और देर रात में हल्का कोहरा छाएगा।

यह भी पढ़ें: Weather Update: MP में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, अगले 48 घंटे इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

Advertisment
rain alert UP Weather update imd forecast lakhnow prayagraj bareli saharanpur ka mosam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें