Advertisment

UP Weather Update: यूपी में बढ़ी गर्मी की मार, तापमान 40 के पार, IMD ने जताई और गर्मी बढ़ने की संभावना

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मई की शुरुआत में हुई हल्की वर्षा ने कुछ दिनों तक गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन अब मौसम साफ होते ही सूरज ने अपनी तपिश तेज कर दी है। दिन की धूप चुभन देने लगी है और रातें भी अब राहत देने के बजाय बेचैन कर रही हैं।

author-image
anurag dubey
UP Weather Update: यूपी में बढ़ी गर्मी की मार, तापमान 40 के पार, IMD ने जताई और गर्मी बढ़ने की संभावना

हाइलाइट्स

  • यूपी में बढ़ी गर्मी की मार
  • तापमान 40 के पार
  • दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मई की शुरुआत में हुई हल्की वर्षा ने कुछ दिनों तक गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन अब मौसम साफ होते ही सूरज ने अपनी तपिश तेज कर दी है। दिन की धूप चुभन देने लगी है और रातें भी अब राहत देने के बजाय बेचैन कर रही हैं।

दिन में धूप देगी चुभन

मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान तेजी से बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा रहा।

यह बुधवार की तुलना में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्शाता है। रात का तापमान भी 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो बीते दिन की तुलना में दो डिग्री अधिक रहा। इसके चलते रात के समय भी उमस और गर्मी से लोग परेशान नजर आए।

Advertisment

दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के अनुसार, फिलहाल गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है। तापमान में और बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है। दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाएगा, जबकि रात का तापमान भी 27 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है।

इसके साथ ही आर्द्रता में भी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को अधिकतम आर्द्रता 49 प्रतिशत और न्यूनतम 32 प्रतिशत रही, जिससे वातावरण में शुष्कता बढ़ गई है।जनता को सलाह दी गई है कि गर्मी के इस दौर में धूप से बचने के उपाय करें, हल्के और सूती कपड़े पहनें तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।

India-Pakistan War Update: भारत-पाक युद्ध की आंच IPL तक पहुंची, ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैच रद्द, स्कूल बंद, छुट्टियां रद्द

Advertisment

India-Pakistan War Update Delhi government cancelled leave employees dharmshala match stopped zxc

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत में 15 शहरों को अपना निशाना बनाया है। पाकिस्तान ने भारत में पुंछ, अमृतसर, जालंधर, भुज, जैसलमेर जैसे शहरों में जेट फाइटर प्लेन से हवाई हमला किया है। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के एयरपोर्ट पर हमला कर दिया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

UP Weather update gorakhpur weather' heatwave general Temperature increase Gorakhpur Maximum temperature forecast Minimum temperature Gorakhpur Heatwave conditions India Weather update rkr High humidity Gorakhpur Summer heat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें