हाइलाइट्स
- दक्षिणी-पूर्वी जिलों में हल्की राहत, लेकिन गर्मी फिर से होगी तेज
- राजधानी लखनऊ में भी बढ़ेगी गर्मी
- कुकरैल और गोमतीनगर की हवा ‘अच्छी’ श्रेणी में रही
Up Weather: उत्तर प्रदेश में अप्रैल के साथ ही गर्मी ने तेजी पकड़ ली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। इसके साथ ही कुछ जिलों में वर्षा और ओलावृष्टि की भी आशंका है।
दक्षिणी-पूर्वी जिलों में हल्की राहत, लेकिन गर्मी फिर से होगी तेज
वाराणसी, सोनभद्र और मिर्जापुर जैसे दक्षिणी-पूर्वी जिलों में गुरुवार को हुई हल्की बूंदाबांदी से लोगों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन शुक्रवार से फिर से गर्मी बढ़ने का अनुमान है। हालांकि, 8 अप्रैल से पुरवाई हवाओं के प्रभाव से तराई वाले इलाकों में कुछ बारिश हो सकती है।
इन जिलों में वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में अगले कुछ दिनों में वज्रपात (ओलावृष्टि) की चेतावनी जारी की है।
राजधानी लखनऊ में भी बढ़ेगी गर्मी
लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले पांच दिनों में यहां भी तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
हवा की गुणवत्ता में अंतर
राजधानी के विभिन्न इलाकों में हवा की गुणवत्ता अलग-अलग स्थिति में दर्ज की गई। कुकरैल और गोमतीनगर की हवा ‘अच्छी’ श्रेणी में रही, जबकि बीबीएयू और अलीगंज में यह ‘मध्यम’ दर्ज की गई। वहीं, लालबाग और तालकटोरा की हवा ‘खराब’ श्रेणी में रही, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है।
गोरखपुर फर्जी दाखिले का घोटाला: MMMUT में 40 छात्रों को अवैध तरीके से प्रवेश दिलाने की मिलीभगत, आरोपी गिरफ्तार
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में फर्जी दाखिले का सनसनीखेज घोटाला सामने आया है। विश्वविद्यालय में 40 छात्रों को अवैध तरीके से दाखिला दिलाने के मामले में दो कर्मचारियों की मिलीभगत का खुलासा हुआ है। पढ़ने के लिए क्लिक करें