Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गर्मी ने पकड़ी तेज रफ्तार, मौसम विभाग ने हीट वेव की दी चेतावनी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। यहां मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
UP Weather Update

UP Weather Update: 18 दिनों बाद शनिवार को एक बार फिर गर्मी ने तेज रफ्तार पकड़ ली, जब अधिकतम तापमान बढ़कर 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले 18 मई को पारा 42.2 डिग्री दर्ज किया गया था, जिसके बाद से तापमान लगातार 40 डिग्री से नीचे बना रहा। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को लू चलने की चेतावनी जारी की है। अप्रैल और मई में केवल सात-सात दिन ऐसे रहे जब तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर पहुंचा। जून के शुरुआती छह दिनों में भी पारा 40 डिग्री के नीचे ही रहा।

Advertisment

उत्तर प्रदेश में शनिवार को ऐसा रहा मौसम 

उत्तर प्रदेश में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम 40.4 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि के कारण गर्मी का असर महसूस होने लगा है। हवा में नमी की न्यूनतम मात्रा 29 फीसदी और अधिकतम 50 फीसदी तक पहुंच गई, जिससे उमस बढ़ गई है। उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने के बावजूद तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मंगलवार तक इसके 45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है। शनिवार को न्यूनतम तापमान सीएसए में 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

UP Weather Update IMD Heat Wave Alert:मौसम विभाग ने दी हीट वेव की चेतावनी 

मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों में तापमान तेजी से बढ़ेगा और लू का असर महसूस हो सकता है। हालांकि, 11 और 12 जून को संभावित पश्चिमी विक्षोभों के कारण कुछ राहत मिलने की संभावना जताई गई है।

Advertisment

विशेषज्ञों का कहना है कि अब जून में गर्मी का असली दौर शुरू हो गया है। नमी घटने के कारण मौसम शुष्क हो जाएगा, जिससे लू और हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। रविवार को आसमान साफ रहेगा और तापमान और बढ़ सकता है। लू के इस दौर के बाद करीब पांच पश्चिमी विक्षोभों और मौसमीय परिसंचरण के कारण गर्मी से अस्थायी राहत मिल सकती है और तापमान में फिर गिरावट संभव है।

Rinku Priya Engagement: दिल्ली का लहंगा, कोलकाता की रिंग और लखनऊ की रौनक, 8 जून को होगी रिंकू-प्रिया की सगाई

UP lucknow Cricketer Rinku Singh SP MP Priya Saroj engagement 8 June zxc

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी 8 जून (रविवार) को लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में आयोजित की जाएगी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
UP Weather update UP Weather update news up weather alert UP rain alert UP Heatwave
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें