Advertisment

UP Weather Update: बुंदेलखंड और आगरा मंडल में भारी बारिश का अलर्ट, नोएडा-बरेली समेत कई जिलों में स्कूल बंद

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (UP Weather Alert) में मानसून फिर तेज़ हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

author-image
Shaurya Verma
up-weather-update-heavy-rain-yellow-alert-schools-closed Noida Bareilly Meerut hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी
  • गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में स्कूल बंद
  • लखनऊ में हल्की बारिश, तापमान में बढ़ोतरी के आसार
Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (UP Weather News) में मानसून की रफ्तार जारी है। मौसम विभाग (IMD UP Alert) ने बुधवार के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert in UP) जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव और यातायात की समस्या बढ़ गई है। एहतियातन प्रशासन ने कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

यूपी में कब और कहां होगा असर? 

Image

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि फिलहाल मानसून का प्रसार मध्य भारत की ओर शिफ्ट हुआ है। इसके चलते उत्तर प्रदेश में 4 से 5 दिनों तक बारिश का दायरा सीमित रहेगा। हालांकि, बुधवार को बुंदेलखंड और आगरा मंडल के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट घोषित किया गया है।

भारी बारिश की चेतावनी वाले जिले – हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन।

Advertisment

Image

गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद

गाजियाबाद प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि 3 सितंबर को नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह फैसला छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

गौतमबुद्धनगर में भी नर्सरी से 12वीं तक छुट्टी

गौतमबुद्धनगर (Noida Weather Update) में भी भारी बारिश के कारण बुधवार को सभी बोर्ड के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया।

बरेली में लगातार तीसरे दिन स्कूल बंद

बरेली जिले में भारी बारिश और जलभराव के चलते लगातार तीसरे दिन स्कूल बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने आदेश जारी कर कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया।

Advertisment

मेरठ में 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश

मेरठ (Meerut Rain News) में भी लगातार बारिश के चलते कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने आदेश में कहा कि 3 सितंबर को परिषदीय, राजकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से जुड़े स्कूल बंद रहेंगे।

लखनऊ और आसपास का मौसम

लखनऊ (Lucknow Weather Update) में बुधवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में धूप और उमस भरी गर्मी बढ़ सकती है।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में दिन का पारा 2 डिग्री तक बढ़ सकता है।

Advertisment

एक नजर में 

उत्तर प्रदेश में Heavy Rain Alert in UP के चलते गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बरेली और मेरठ समेत कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि 4 सितंबर के बाद बारिश की तीव्रता कम होगी, लेकिन फिलहाल बुंदेलखंड और आगरा मंडल के जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

UP Outsource Seva Nigam: आउटसोर्स कर्मियों का मानदेह 4 हजार रुपए बढ़ा, सरकार ने किया आउटसोर्स सेवा निगम का गठन

Outsourcing personnel honorarium increased Rs 20,000 UP Outsource Seva Nigam hindi news zxc (1)

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने प्रदेश के लाखों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हित में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई UP Cabinet Meeting 2025 में कुल 15 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें सबसे अहम फैसला रहा उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम लिमिटेड (UP Outsource Seva Nigam Limited) के गठन का। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

School closed in UP UP Weather update Lucknow weather forecast noida weather update Heavy Rain Alert in UP UP Yellow Alert Ghaziabad School Holiday Bareilly Rain News Meerut Rain Update IMD UP Rain Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें