Advertisment

मोंथा तूफान के असर से बदला यूपी का मौसम: पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी, लुढ़का तापमान और ठंड ने दी दस्तक

Cyclone Montha: लगातार बारिश और बादलों के कारण प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट आई है। आगरा (Agra) में अधिकतम तापमान 21.4°C

author-image
anurag dubey
मोंथा तूफान के असर से बदला यूपी का मौसम: पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी, लुढ़का तापमान और ठंड ने दी दस्तक

हाइलाइट्स 

  • पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी
  • तापमान में भारी गिरावट, ठंड ने दी दस्तक
  • मोंथा तूफान के असर से बदला यूपी का मौसम
Advertisment

Cyclone Montha: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) के प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वांचल (Purvanchal) के कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, सीतापुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड ने दस्तक दे दी है।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) और सीतापुर (Sitapur) समेत कई जिलों में पूरे दिन बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही। सुबह से ही सीतापुर में झमाझम बारिश ने ठंड का अहसास करा दिया, वहीं दोपहर बाद लखनऊ में भी बारिश शुरू हो गई। इटावा (Etawah), हरदोई (Hardoi), बहराइच (Bahraich), आगरा (Agra) और फतेहगढ़ (Fatehgarh) समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

पूर्वांचल के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) के जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) का पूर्वानुमान जारी किया है। बुधवार को जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें सोनभद्र (Sonbhadra), मिर्जापुर (Mirzapur), चंदौली (Chandauli), गाजीपुर (Ghazipur), मऊ (Mau), आजमगढ़ (Azamgarh), जौनपुर (Jaunpur), वाराणसी (Varanasi), प्रयागराज (Prayagraj), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), कौशाम्बी (Kaushambi) और चित्रकूट (Chitrakoot) शामिल हैं। विशेषकर मिर्जापुर और वाराणसी मंडल में बहुत भारी वर्षा (Very Heavy Rain) की संभावना जताई गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में 27 PCS अफसरों के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कारण

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) मंगलवार को आंध्र प्रदेश तट से टकरा गया है। अब इसका असर उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे पूर्वी और दक्षिणी यूपी (Eastern and Southern UP) तक पहुंच रहा है।  29 से 31 अक्टूबर के बीच इसके असर से प्रदेश के कई हिस्सों में झोंकेदार हवाएं (Strong Winds) और हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rain) दर्ज की जा सकती है।

तापमान में भारी गिरावट, ठंड ने दी दस्तक

लगातार बारिश और बादलों के कारण प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट आई है। आगरा (Agra) में अधिकतम तापमान 21.4°C और इटावा (Etawah) में 20°C दर्ज किया गया — जो अक्टूबर महीने का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में तेज उतार-चढ़ाव (Fluctuation in Temperature) देखने को मिलेगा।

Advertisment

UP New District Kalyan Singh Nagar: यूपी में 76वां जिला बनाने की तैयारी, अलिगढ़ और बुंदेलखंड को तोड़कर बनेगा नया जिला 

UP New District Kalyan Singh Nagar: उत्तर प्रदेश में 76 वां जिला बनने जा रहा है। 75 जिलों वाला उत्तर प्रदेश 76 जिलों वाला हो जाएगा। दरअसल एटा के पूर्व सांसद और कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह राजू ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा था पत्र,पत्र में राजवीर सिंह राजू ने अलीगढ़, बुलंदशहर के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक नया जिला गठित करने की मांग की थी, अतरौली में कल्याण सिंह के पैतृक गांव मोहरौली मधौली मधौली मढौली को और गंगीरी को तहसील बनाने की भी मांग की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

लखनऊ मौसम (Lucknow Weather) उत्तर प्रदेश मौसम (Uttar Pradesh Weather) भारी बारिश अलर्ट (Heavy Rain Alert) पूर्वांचल बारिश (Purvanchal Rain) तापमान गिरावट (Temperature Drop) आईएमडी अलर्ट (IMD Alert) आगरा ठंड (Agra Cold Weather) प्रयागराज मौसम अपडेट (Prayagraj Weather Update) मोंथा तूफान (Cyclone Montha) वाराणसी वर्षा (Varanasi Rainfall)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें