Advertisment

UP Weather Alert: यूपी में बढ़ता गर्मी का प्रकोप, तीन दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, 17 मई से बारिश की उम्मीद

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में 15 से 18 मई तक लू का असर रहेगा, खासकर 16 मई को तीव्र गर्मी की चेतावनी है। 17 मई से बारिश की शुरुआत होने की संभावना है जिससे राहत मिल सकती है। UP Weather Alert, Heatwave from May 15 to 18, Rain Likely from May 17

author-image
Ashi sharma
UP Weather Alert

UP Weather Alert

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बारिश की गतिविधियों के थमते ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है।

Advertisment

लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में लू का प्रभाव और तेज हो सकता है।

3 दिन लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने 15 से 18 मई के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। खासकर 16 मई को लू की तीव्रता सबसे अधिक रहने की संभावना जताई गई है।

बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, और अम्बेडकरनगर जैसे जिलों में लू का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- गर्मी में जल संकट से निपटने को अलर्ट मोड पर यूपी सरकार, कंट्रोल रूम और नोडल अफसर होंगे तैनात

तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा। इससे रात के समय गर्मी से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।

इस दिन से पड़ेगी बारिश

भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि 17 मई से प्रदेश के तराई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

Advertisment

पूर्वी हवाओं के प्रभाव के चलते तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई तक बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं, जिससे लू की तीव्रता में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें-Lucknow Bus Fire: लखनऊ में बड़ा हादसा, बस में लगी आग, जिंदा जले 5 यात्री, कांच तोड़ कर भागा ड्राइवर

up weather rain in up यूपी मौसम UP Weather forecast UP temperature today उत्तर प्रदेश मौसम समाचार लू का अलर्ट यूपी में गर्मी 15 मई मौसम अपडेट यूपी बारिश कब होगी यूपी हीटवेव Uttar Pradesh heatwave alert May 15 weather update heatwave in Lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें