Advertisment

UP Weather Update: आसमान से बरस रही आग, सीजन का सबसे गर्म दिन, 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश में जून की तपती धूप लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। सोमवार को आगरा और झांसी में पारा 45.9 डिग्री

author-image
anurag dubey
UP Weather Update: आसमान से बरस रही आग, सीजन का सबसे गर्म दिन, 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

हाइलाइट्स

  • आगामी 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया
  • 45.9 डिग्री तापमान के कारण पत्थर दहकने लगे
  • गरा और झांसी में पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश में जून की तपती धूप लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। सोमवार को आगरा और झांसी में पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे यह सीजन का सबसे गर्म दिन बन गया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Advertisment

पूरे प्रदेश में झुलसा देने वाली गर्मी

सोमवार को आगरा, झांसी और कानपुर में जबरदस्त गर्मी देखने को मिली। झांसी और आगरा में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि कानपुर में यह 44.4 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। गर्म हवाओं और लू के कारण अधिकांश लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए।

publive-image

कामकाजी लोगों की बढ़ी परेशानी

तेज धूप और लू के थपेड़ों के चलते बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अत्यंत आवश्यक कार्यों को छोड़कर लोग बाहर निकलने से बचते नजर आए। दिनभर पंखे, कूलर और एसी भी गर्मी के आगे बेअसर साबित हुए। सार्वजनिक स्थलों और स्मारकों पर भी इसका असर साफ देखा गया।

ताजमहल में भी गर्मी का असर

ताजमहल का दीदार करने पहुंचे सैलानियों के लिए सोमवार का दिन चुनौतीपूर्ण रहा। 45.9 डिग्री तापमान के कारण पत्थर दहकने लगे और गर्मी ने पांच सैलानियों की तबीयत बिगाड़ दी। दो सैलानी बेहोश हो गए जिन्हें ताजमहल परिसर में स्थित डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया गया।

Advertisment

रायबरेली से आए 23 वर्षीय अग्निवीर मौर्य पश्चिमी गेट पर दोपहर 2 बजे बेहोश हो गए जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं इटावा निवासी अवनीश कुमार का 5 वर्षीय बेटा यश भी गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़ा। महाराष्ट्र की शिखा शर्मा, बिहार की वैशाली सिंह और मध्यप्रदेश के हुकुम चौरसिया जैसे कई पर्यटकों की तबीयत भी बिगड़ी।

रातों में भी नहीं मिल रही राहत

सिर्फ दिन ही नहीं, बल्कि रातें भी गर्म हो गई हैं। न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और यह 29.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक लू चलने और रात में गर्म हवाएं बहने की आशंका है।

up weather heat Agra Hindi Samachar Agra News in Hindi Latest Agra News in Hindi TAJ MAHAL taj mahal news Agra News Orange alert agra weather hottest day extreme heat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें