Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी कड़ाके की सर्दी, गलन और शीतलहर का अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में शीतलहर ने दस्तक दे दी है और ठंड अब तेजी से बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट, घनी धुंध और गलन वाली सर्दी को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

author-image
Shaurya Verma
up-weather-update-cold-wave-alert-in-kanpur lucknow agra Varanasi hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट जारी
  • न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट, बढ़ी गलन और धुंध
  • आगरा–कानपुर में रातें होंगी ज्यादा ठंडी, धूप कम प्रभावी
Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड तेजी से बढ़ रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट, गलन और Cold Wave in UP यानी शीतलहर की स्थिति बनने की चेतावनी दी है। विभाग ने लोगों को खास सतर्क रहने, गर्म कपड़ों का उपयोग बढ़ाने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है।

उत्तर प्रदेश में गलन वाली सर्दी की दस्तक

उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते यूपी में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। UP Weather Forecast के अनुसार, कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2–3 डिग्री नीचे पहुंच गया है। साफ आसमान और हिमालयी हवाओं का असर मिलकर रातों में गलन वाली सर्दी बढ़ा रहे हैं।

दिन में हल्की धूप जरूर निकल रही है, लेकिन सुबह और रात की ठंड लोगों को परेशानी दे रही है। मौसम विभाग का कहना है कि यह ठंड आने वाले दिनों में और तेज होगी।

Advertisment

धुंध और कोहरे की शुरुआत

राज्य के कई हिस्सों में सुबह-सुबह धुंध और कोहरे का असर बढ़ रहा है। धुंध की वजह से लोगों को देखने में भी दिक्कत आ रही है। एडवाइजरी में लोगों से सतर्कता बरतने की कहा गया है।।

आगरा का मौसम: सुबह धुंध, दोपहर हल्की धूप

Agra Weather Update के अनुसार, आगरा में आज सुबह हल्की धुंध छाई रही। दोपहर में धूप निकलने की संभावना है, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा। तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन रातें और ठंडी होने वाली हैं।

कानपुर का मौसम: पूरब की हवा से बदल रहा सिस्टम

कानपुर में Kanpur Weather Update के मुताबिक, अब पूरब दिशा से आने वाली हवा सक्रिय होने लगी है। इससे पहाड़ों की अत्यधिक ठंडी हवा का असर थोड़ा घटेगा और तापमान धीरे-धीरे ऊपर जा सकता है।

Advertisment

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले सात दिनों में यूपी ने इस नवंबर में सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड बना लिया है। रविवार को कई शहरों में अधिकतम तापमान 27.5°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 7.8°C रहा।

आगे क्या बोले मौसम विशेषज्ञ?

फिलहाल दो दिन तक UP Cold Weather का असर इसी तरह बना रहेगा।

उसके बाद तापमान में हल्का सुधार हो सकता है।

लेकिन रातें ठंडी और सुबहें धुंधली रहेंगी।

UP IPS Posting List 2025: यूपी में प्रशिक्षण पूरा कर चुके 34 पुलिस उपाधीक्षको को मिली नियमित तैनाती, देखें लिस्ट  

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने हाल ही में प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षकों (Probationary IPS Officers) की नियमित तैनाती का आदेश जारी किया है। कुल 34 पुलिस उपाधीक्षकों को उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद विभिन्न जिलों और कमिश्नरेट में नियमित नियुक्ति दी गई है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP Weather update uttar pradesh weather cold wave in up Fog in up UP Weather forecast Cold in UP Kanpur Weather update up-weather-update-cold-wave-alert-in-kanpur lucknow agra Varanasi hindi news zxc Agra weather update cold weather in UP cold wave warning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें