हाइलाइट्स
- यूपी में 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
- सहारनपुर-मुजफ्फरनगर में ऑरेंज अलर्ट लागू
- कई जिलों में स्कूल बंद, जनजीवन प्रभावित
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP 2025) पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। सोमवार से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला मंगलवार तक जारी रहा। प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert in UP) जारी किया है। वहीं, हालात को देखते हुए कई जिलों में 2 सितंबर को स्कूलों में अवकाश (School Holiday in UP Rain) घोषित कर दिया गया है।
पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में बारिश का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को मानसूनी बारिश का दायरा पश्चिमी तराई के साथ-साथ दक्षिणी जिलों तक फैल गया है। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in UP) जारी किया गया है। वहीं, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ समेत 22 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert UP Rain 2025) लागू किया गया है।
सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भारी बारिश दर्ज की गई। इन इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली।
2 सितंबर को घोषित हुआ अवकाश
मौसम की गंभीरता को देखते हुए मेरठ, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद (School Closed in UP Rain) रखने का आदेश जारी किया गया है। अवकाश का फैसला जलभराव और जनसुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।
लखनऊ और आसपास के जिलों में मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ में भी पिछले तीन दिनों से लगातार बादलों की सक्रियता बनी हुई है। रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही। लखनऊ में 28.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
सोमवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से काफी कम रहा। बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में सिर्फ 5.8 डिग्री का अंतर दर्ज हुआ।
कब थमेगी बारिश?
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इस समय उत्तर प्रदेश में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation in UP) और पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश हो रही है। मानसूनी रेखा के उत्तर की ओर खिसकने से 2 सितंबर को भी भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।
हालांकि, 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता कम होगी (UP Weather Forecast 2025) और मानसून का प्रभाव कमजोर पड़ जाएगा। इसके बाद प्रदेश में बूंदाबांदी या छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। अगले 2-3 दिनों में धूप निकलने और बारिश रुकने से तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट (अत्यधिक भारी बारिश): सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाके।
येलो अलर्ट (भारी बारिश): प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्र।
UP Weather Update: यूपी में 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, स्कूलों में हुई छुट्टी, सितंबर में भारी बारिश का अनुमान
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Monsoon) में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राजधानी लखनऊ (Lucknow Rain) समेत कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain in UP) से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in UP) और 29 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert in UP) जारी किया है। वहीं, 56 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात (Lightning Alert in UP) की भी आशंका जताई गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें