Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश पर ब्रेक, धूप और उमस ने हाल किया बेहाल, 13-14 अगस्त हो सकती है भारी बारिश

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला थमने के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 13 और 14 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Weather Update barish band hot humidity 13 14 august rain forecast hinid news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में 13-14 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट
  • रविवार को धूप और उमस से लोग बेहाल
  • बलिया में 73.3 मिमी, कई जिलों में हल्की बारिश
Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Weather Today) का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग (IMD Lucknow) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से जारी झमाझम बारिश का सिलसिला थमने लगा है और कई जिलों में धूप और उमस से लोग परेशान हैं। हालांकि, अगले कुछ दिनों में UP Weather Alert के तहत भारी बारिश का दौर फिर लौट सकता है।

12 अगस्त को पश्चिमी यूपी में नहीं होगी बारिश 

Image

मौसम विभाग के अनुसार, 12 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP Weather Update) में बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, Eastern UP Weather Update के अनुसार, पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

13 और 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट 

publive-image

UP Weather Alert के तहत 13 और 14 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain in UP) होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है। इसके अलावा, 15 अगस्त को भी कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि 16 अगस्त को सिर्फ पूर्वी यूपी में ही भारी बारिश की संभावना है।

Advertisment

रविवार को धूप और उमस से लोग परेशान

रविवार को यूपी के कई जिलों में तेज धूप और उमस देखने को मिली। Uttar Pradesh Weather Today के मुताबिक, भारी बारिश न होने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में धूप निकलने से गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है।

जिलेवार बारिश का आंकड़ा 

UP Weather Update barish band hot humidity 13 14 august rain forecast hinid news zxc (1)

11 अगस्त को प्रदेश में कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बलिया में 73.3 मिमी हुई।

अलीगढ़ – 10.4 मिमी

मुजफ्फरनगर – 2.2 मिमी

बरेली – 4.5 मिमी

झांसी – 5.4 मिमी

बस्ती – 5.3 मिमी

चुर्क – 3.4 मिमी

कानपुर शहर – 0.2 मिमी

आगरा – 0.4 मिमी

प्रमुख शहरों का तापमान

UP Temperature Update के अनुसार:

लखनऊ – अधिकतम 34.1℃, न्यूनतम 26.4℃

वाराणसी बीएचयू – 35.4℃

प्रयागराज – 34.4℃

अलीगढ़ – 29.8℃

मुजफ्फरनगर – 33℃

मेरठ – 34.6℃

हमीरपुर – 34.2℃

ध्यान दें

UP Weather Forecast के मुताबिक, इस हफ्ते उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहेगा। 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं, इसलिए लोग सावधान रहें।

Advertisment

Khudiram Bose Shahid Diwas: जब देश की आज़ादी के लिए हंसते-हंसते खुदीराम बोस ने दी थी फांसी, जानिए पूरा इतिहास 

khudiram-bose-shahid-diwas-11-august-1908-balidan-day hindi news zxc

11 अगस्त यानी क्रांतिकारी खुदीराम बोस बलिदान दिन — वह दिन जब भारत के आज़ादी के आंदोलन को नई ऊर्जा देने वाले इस वीर क्रांतिकारी ने 18 साल की उम्र में अपने प्राण हंसते- हंसते देश पर न्योछावर कर दिए। खुदीराम बोस का नाम स्वतंत्रता संग्राम के उन अमर सेनानियों में आता है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

monsoon in up UP Weather update up weather alert uttar pradesh weather Heavy Rain in UP up weather today Uttar Pradesh weather forecast Western UP Weather Eastern UP Weather Uttar Pradesh Temperature UP Rainfall Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें