Advertisment

UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, 18 से बूंदाबांदी के आसार, जून-सितंबर में 105% बारिश का अनुमान

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। यूपी में दो दिन की तपिश के बाद 18 से फिर बदलेगा मौसम। कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

author-image
Bansal news
Weather Update

Weather Update

हाइलाइट्स

  • UP में मंगलवार से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है।
  • 18 से 20 अप्रैल के बीच नए पश्चिमी विक्षोभ से बूंदाबांदी होगी।
  • जून-सितंबर में यूपी में सामान्य से 105% बारिश होने के आसार।
Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मंगलवार से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ते ही दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 18 से 20 अप्रैल के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवा के प्रभाव से पूर्वी व पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी।

अगले दो दिन मौसम रहेगा शुष्क

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Centre) लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, जिससे गर्मी का असर और बढ़ेगा। मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है।

18 अप्रैल से बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने 18 से 20 अप्रैल के बीच यूपी में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही पुरवा हवाएं भी असर डालेंगी, जिससे बादलों की आवाजाही और छिटपुट बूंदाबांदी के आसार बनेंगे। इससे पारे में गिरावट आएगी और लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

Advertisment

इस बार अच्छी रहेगी मानसून बारिश

मौसम विभाग ने मानसून 2025 को लेकर भी राहत भरी खबर दी है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस साल जून से सितंबर के बीच यूपी में सामान्य से 105% बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि अलनीनो और हिंद महासागर द्विध्रुव की वजह से अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि बुंदेलखंड क्षेत्र में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है।

लखनऊ की हवा की गुणवत्ता

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मिला-जुला रहा। कुकरैल और गोमतीनगर की हवा 'अच्छी' श्रेणी में रही, जबकि बीबीएयू, अलीगंज, लालबाग और तालकटोरा की हवा 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई।

UP IAS Transfer List: यूपी में 16 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, अयोध्या समेत 6 जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। राज्य सरकार ने सोमवार को 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल की सबसे अहम बात यह रही कि अयोध्या समेत छह जिलों के जिलाधिकारी (DM) बदले गए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP Weather news UP Weather update lucknow weather report Possibility of rain in UP from April 18 UP Rain forecast April 18 rain prediction UP monsoon forecast 2025 Rising temperatures in UP Relief from heat in UP Monsoon 2025 forecast for Uttar Pradesh Air Quality Index 2025 in Lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें