Advertisment

UP Weather Update: सावधान! प्रदेश के 52 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट, 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित, आदेश जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट, 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित, आदेश जारी up-weather-update-agra-prayagraj-lakhnow-school-winter-vacation-imd-cold-wave-alert-pds

author-image
Preeti Dwivedi
up weather update

up weather update

आगरा से कृष्णा त्यागी की रिपोर्ट

UP Weather Update Today IMD Forecast:  कड़कड़ाती ठंड से पूरा देश कांप रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तरप्रदेश में भी इसका अच्छा खासा असर दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि यहां प्रदेश के आगरा (UP Agra Winter Vacation) में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित (UP Agra School Winter Vacation) कर दी गई हैं। इसे लेकर  30 दिसंबर को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

Advertisment

यूपी की आईएमडी (IMD) की रिपोर्ट में क्या

पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है और अब यह मोटे तौर पर 60° पूर्वी देशांतर के साथ 34° उत्तरी अक्षांश के उत्तर में
स्थित है।

पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और मोटे तौर पर 85° पूर्वी देशांतर के साथ 25° उत्तरी अक्षांश के उत्तर में स्थित है।

उत्तर-पूर्व राजस्थान और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना चक्रवाती परिसंचरण कम स्पष्ट हो गया है।

Advertisment

एक नया पश्चिमी विक्षोभ 6 जनवरी, 2025 तक उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।

UP के स्कूलों में छुट्टी घोषित

आगरा में शीत लहर के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक के लिए बीएसए ने छुट्टी की घोषित कर दी हैं। आपको बता दें कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने 31 दिसंबर को सभी राजकीय, अशासकीय, सीबीएसई और मिशनरी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

publive-image

उत्तर प्रदेश बीते 24 घंटों का मौसम

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभागों में बहुत हल्की वर्षा हुई हुई।

Advertisment

पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं छिछला से माध्यम कोहरा दर्ज किया गया।

पूर्वी उत्तर प्रदेश (न्यूनतम दृश्यता चुर्क और आज़मगढ़ (एयरपोर्ट)-50 मीटर) में कही कही पर घना कोहरा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश (न्यूनतम दृश्यता मुरादाबाद-50 मीटर) में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा।

रविवार को दिन के तापमान में राज्य के गोरखपुर, मुरादाबाद मण्डलों में काफी वृद्धि हुई।

Advertisment

कानपुर मण्डल में काफी गिरावट दर्ज हुई तथा शेष मण्डलों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ।

दिन के तापमान राज्य के गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या मंडलों में सामान्य से अधिक (+1.6 डिग्री सेल्सियस से +3.0 डिग्री सेल्सियस)।

आगरा तथा मेरठ मण्डलों में सामान्य से कम (-1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस) तथा शेष मण्डलों में सामान्य (-1.5 डिग्री सेल्सियस से +1.5 डिग्री सेल्सियस) रहे।

रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस बहराइच में रिकॉर्ड किया गया।

पिछले 24 घंटों के दौरान रात्रि के तापमान में राज्य के झाँसी मण्डल में उल्लेखनीय गिरावट हुई।

प्रयागराज तथा आगरा मण्डलों में काफी कमी दर्ज हुई एवं शेष मण्डलों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ।

रात के तापमान राज्य के वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ तथा मेरठ मण्डलों में सामान्य से उल्लेखनीय अधिक (+5.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक)।

गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद तथा आगरा मण्डलों में सामान्य से काफी अधिक (+3.1 डिग्री सेल्सियस से +5.0 डिग्री सेल्सियस) तथा शेष मण्डलों में सामान्य से अधिक (+1.6 डिग्री सेल्सियस से +3.0 डिग्री सेल्सियस) रहे।

राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस बुलंदशहर में दर्ज किया गया।

यूपी के इन 52 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, कोशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जोनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हापुड, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं आदि जनपदों में शीत दिवस (Cold Day) का अलर्ट (Cold Wave Alert) जारी किया गया है।

आगरा में वर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

आपको बता दें पहाड़ों में हो रही वर्फबारी का असर आगरा में भी दिखाई दे रहा है। ताज नगरी में कड़ाके की ठंड के चलते पारा गिरने लगा है।

[caption id="attachment_727204" align="alignnone" width="850"]up weather report up weather report[/caption]

सबसे ठंडा रहा बुलंदशहर

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में यूपी का बुलंदशहर जनपद प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। तो वहीं सोमवार को जारी अपडेट में बीते 24 घंटे के दौरान अयोध्या जनपद में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। अयोध्या (Ayodhya Weather Update) जनपद का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: December Fact: क्या है दिसंबर का फुलफॉम, नए साल से नहीं बल्कि पुराने साल से लोगों को ये हैं उम्मीदें

up weather up agra weather agra school winter holiday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें