/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-weather-update-39-district-bhari-barish-ka-alert-lucknow-4-day-rain-depiction-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी के 39 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
- बाढ़ से 24 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
- लखनऊ में अगले 4 दिन बारिश के आसार
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून (Monsoon in UP) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए राज्य के 39 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट समेत 24 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि कई अन्य जिलों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बांग्लादेश के ऊपर और बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ने से तराई, विंध्य क्षेत्र और पूर्वांचल में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-weather-update-39-district-bhari-barish-ka-alert-lucknow-4-day-rain-depiction-zxc-2-300x189.webp)
मौसम विभाग ने जिन 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें शामिल हैं –बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और आसपास के क्षेत्र।
बारिश का असर और बाढ़ की स्थिति
प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाकों में घनघोर बारिश का सिलसिला जारी है। नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कई जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।बहराइच में गुरुवार को सर्वाधिक 71 मिमी बारिश दर्ज हुई।
लखनऊ में 59 मिमी बरसात हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया।
लखनऊ का मौसम और तापमान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-weather-update-39-district-bhari-barish-ka-alert-lucknow-4-day-rain-depiction-zxc-1-300x189.webp)
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह धूप खिली रही, लेकिन दोपहर 2 बजे से जोरदार बारिश शुरू हो गई और शाम तक मौसम सुहाना हो गया।
अधिकतम तापमान 34.6°C (2.3 डिग्री की बढ़ोतरी)
न्यूनतम तापमान 24.8°C (0.7 डिग्री की गिरावट)
मौसम विभाग का अनुमान है कि लखनऊ में अगले तीन से चार दिन तक छिटपुट बूंदाबांदी और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
Justice Prashant Kumar Case: जस्टिस प्रशांत कुमार मामले में SC के आदेश के खिलाफ 13 HC जजों ने फुल कोर्ट बैठक की रखी मांग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Allahabad-High-Court-Justice-Prashant-Kumar-Case-13-judges-demand-full-court-bench-SC-zxc-750x472.webp)
इलाहाबाद हाईकोर्ट इन दिनों एक बड़े न्यायिक विवाद के केंद्र में है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्टिस प्रशांत कुमार को कड़ी फटकार लगाने के बाद पूरे न्यायिक समुदाय में हलचल मच गई है। अब इस मुद्दे पर हाईकोर्ट के 13 वरिष्ठ न्यायाधीश खुलकर जस्टिस प्रशांत कुमार के समर्थन में सामने आ गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें