Advertisment

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिवाली तक साफ रहेगा आसमान, ठंड के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिवाली तक साफ आसमान रहेगा, दिन में धूप और रात में हल्की ठंड महसूस होगी।

author-image
Wasif Khan
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिवाली तक साफ रहेगा आसमान, ठंड के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार

हाइलाइट्स

  1. यूपी में दिवाली तक रहेगा साफ आसमान

  2. दिन में धूप, रात में हल्की ठंड का असर

  3. ठंड के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार

Advertisment

UP Weather Update 19 October: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। दिन में हल्की धूप और रात में ठंडक का एहसास लोगों को राहत दे रहा है। त्योहारों के मौसम में लोग खुले आसमान के नीचे घूमने और खरीदारी का आनंद ले रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिवाली तक प्रदेश का मौसम साफ रहेगा और ठंड के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

दिन में धूप, रात में हल्की ठंड का असर

इस समय प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम बिल्कुल संतुलित है। न ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है और न ही ठिठुरन वाली ठंड। दिन के वक्त धूप निकलने से वातावरण में हल्की गर्माहट बनी रहती है, जबकि रात को मौसम थोड़ा ठंडा और खुशनुमा हो जाता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिनों जो न्यूनतम तापमान अचानक गिरा था, वह अब धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगा है। इसका मतलब है कि अभी ठंड का असर सिर्फ नाम मात्र का रहेगा।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, कई जिलों में रहेगा साफ आसमान, कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार

Advertisment

अगले हफ्ते तक नहीं आएगा कोई बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 24 अक्टूबर तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा। पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों ही इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। न तो किसी तरह की चेतावनी जारी की गई है और न ही हवा के तेज झोंके चलने के संकेत हैं। यह स्थिर मौसम दिवाली (Diwali) तक बने रहने का अनुमान है, जिससे त्योहारों के दौरान मौसम लोगों के लिए सुखद रहेगा।

तापमान में हल्की बढ़ोतरी से टलेगी ठंड की शुरुआत

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले एक हफ्ते में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। इससे रात में ठंडक कम महसूस होगी। हालांकि सुबह और शाम के समय हल्की ठंड जरूर बनी रहेगी। इस समय प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच है। लखनऊ में दिन का तापमान 33 डिग्री और रात का 20.9 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, कानपुर और इटावा में न्यूनतम तापमान क्रमशः 16.8 और 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

MP Weather Update: प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, कई जिलों में रहेगा साफ आसमान, कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार

Advertisment

मध्यप्रदेश में धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर मौसम ने अचानक करवट ले ली। कई जिलों में हल्की से तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आई। हालांकि अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए साफ आसमान की भविष्यवाणी की है, लेकिन रात का पारा गिरने से पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Weather forecast imd alert up weather Cold Wave uttar pradesh weather Lucknow Temperature Winter update temperature rise Kanpur Weather Diwali Weather India Meteorology North India Climate Dry Weather Rain Update Clear Sky
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें