Advertisment

UP Weather Today: 15 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश के आसार, किसानों को बाढ़ से राहत

UP Weather Today: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश का मौसम सुहाना रहने वाला है, कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 15 अगस्त को प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है।

author-image
Shaurya Verma
UP Weather Update 15 august east west up halki bharish IMD hindi news zxc (1)

हाइलाइट्स

  • 15 अगस्त को यूपी में हल्की बारिश के आसार
  • भारी बारिश की संभावना नहीं: मौसम विभाग
  • किसानों को मिली राहत, बाढ़ का खतरा नहीं
Advertisment

UP Weather Today 15 August 2025: स्वतंत्रता दिवस के दिन उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, इस दिन UP में भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

https://twitter.com/CentreLucknow/status/1955931889048674325

यूपी में कहां हुई बारिश? 

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश (UP Monsoon) दर्ज की गई है। सीतापुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बस्ती, झांसी, गोरखपुर और इटावा में अच्छी बारिश हुई है। फिलहाल, मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश का खतरा नहीं है।

आने वाले दिनों का उत्तर प्रदेश मौसम पूर्वानुमान 

Image

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक,

15 अगस्त 2025: पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार। भारी बारिश की संभावना नहीं।

Advertisment

16 अगस्त 2025: पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, लेकिन पूर्वी यूपी में भारी बारिश के आसार नहीं हैं।

17–18 अगस्त 2025: प्रदेश के दोनों हिस्सों में केवल कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना। भारी बारिश की संभावना नहीं।

19–20 अगस्त 2025: पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है।

Advertisment

कृषि और तापमान पर असर 

Image

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मैदानी क्षेत्रों के अधिकांश हिस्सों में औसत साप्ताहिक वर्षा (Average Wekly Precipitation) सामान्य से कम रह सकती है। वहीं, भाभर तराई, पश्चिमी और मध्य पश्चिमी मैदानी, दक्षिण-पश्चिमी अर्धशुष्क मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य के आसपास रहेगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में तापमान 1–2°C अधिक हो सकता है।

किसानों और आम जनता के लिए राहत की खबर

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले कुछ दिनों तक UP में भारी बारिश (UP Bhari Barish), बाढ़ या किसी भी गंभीर मौसम की स्थिति की आशंका नहीं है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी कृषि गतिविधियों की योजना मौसम के अनुसार बनाएं और उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।

UP Shikshak Transfer Rule:अब एडेड इंटर कॉलेजों के शिक्षकों का होगा ऑनलाइन ट्रांसफर, 8 जिलों को लिए खास नियम, देखें लिस्ट 

Advertisment

UP teacher transfer rules 2026-27 changes to online transfer for aided schools hindi news zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर के नियम बदल दिए हैं। अब अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से प्रदेश के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) (Non-governmental aid received) हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों और  प्रिंसिपल तबादला सिर्फ ऑनलाइन होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

up weather today up imd forecast UP Monsoon 2025 UP Weather Today 15 August 2025 Uttar Pradesh Mausam Update Independence Day Weather UP 15 August UP Rain Alert UP Light Rain Forecast Uttar Pradesh Mausam Vibhag Prediction Western UP Rain Update Eastern UP Weather Alert UP Heavy Rain Possibility UP Barish Ki Khabar Uttar Pradesh Mausam Anuman UP Heavy Rain Warning UP Farmers Weather Update UP Agriculture Weather Alert Bhari Barish Ka Mausam UP UP Flood Warning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें