हाइलाइट्स
- 15 अगस्त को यूपी में हल्की बारिश के आसार
- भारी बारिश की संभावना नहीं: मौसम विभाग
- किसानों को मिली राहत, बाढ़ का खतरा नहीं
UP Weather Today 15 August 2025: स्वतंत्रता दिवस के दिन उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, इस दिन UP में भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
प्रभाव आधारित पूर्वानुमान एवं चेतावनी 14.08.2025 pic.twitter.com/h6bTo4hWxW
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) August 14, 2025
यूपी में कहां हुई बारिश?
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश (UP Monsoon) दर्ज की गई है। सीतापुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बस्ती, झांसी, गोरखपुर और इटावा में अच्छी बारिश हुई है। फिलहाल, मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश का खतरा नहीं है।
आने वाले दिनों का उत्तर प्रदेश मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक,
15 अगस्त 2025: पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार। भारी बारिश की संभावना नहीं।
16 अगस्त 2025: पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, लेकिन पूर्वी यूपी में भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
17–18 अगस्त 2025: प्रदेश के दोनों हिस्सों में केवल कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना। भारी बारिश की संभावना नहीं।
19–20 अगस्त 2025: पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है।
कृषि और तापमान पर असर
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मैदानी क्षेत्रों के अधिकांश हिस्सों में औसत साप्ताहिक वर्षा (Average Wekly Precipitation) सामान्य से कम रह सकती है। वहीं, भाभर तराई, पश्चिमी और मध्य पश्चिमी मैदानी, दक्षिण-पश्चिमी अर्धशुष्क मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य के आसपास रहेगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में तापमान 1–2°C अधिक हो सकता है।
किसानों और आम जनता के लिए राहत की खबर
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले कुछ दिनों तक UP में भारी बारिश (UP Bhari Barish), बाढ़ या किसी भी गंभीर मौसम की स्थिति की आशंका नहीं है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी कृषि गतिविधियों की योजना मौसम के अनुसार बनाएं और उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।
UP Shikshak Transfer Rule:अब एडेड इंटर कॉलेजों के शिक्षकों का होगा ऑनलाइन ट्रांसफर, 8 जिलों को लिए खास नियम, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर के नियम बदल दिए हैं। अब अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से प्रदेश के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) (Non-governmental aid received) हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों और प्रिंसिपल तबादला सिर्फ ऑनलाइन होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें